Hyundai की हेकड़ी निकालने Maruti ने अपने पिटारे से निकली नई लग्जरी कार, 28kmpl के दमदार माइलेज से मार्केट में करेंगी राज

Hyundai की हेकड़ी निकालने Maruti ने अपने पिटारे से निकली नई लग्जरी कार, 28kmpl के दमदार माइलेज से मार्केट में करेंगी राज. भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर सीएनजी लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी ने भी अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी फ्रॉन्क्स को सीएनजी अवतार में पेश कर दिया है। इन दिनों CNG कार की मार्केट में डिमांड बढ़ते नजर आ रही है। फीचर्स और इंजन में है दमदार।

Maruti Fronx CNG में मिलता है आपको दमदार इंजन
नई Maruti Fronx में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी गई है. सीएनजी मोड में इंजन 6000rpm पर 77.5PS पावर और 4,300rpm पर 98.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस CNG कार का माइलेज 28.51 किमी/किग्रा का शानदार माइलेज देने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़िए – नए अवतार में Creta की बत्ती बुझा देंगी Mahindra XUV200, दमदार इंजन और फीचर्स दे ऑटोसेक्टर में लायेंगी तूफान
Maruti Fronx CNG में मिलने वाले फीचर्स
इस कार में आपको नए नए फीचर्स दिए गए है। इस कार में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस शामिल हैं. फ्रोंक्स 5 सीटर क्रॉसओवर कार है. इसमें 308-लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Hyundai की हेकड़ी निकालने Maruti ने अपने पिटारे से निकली नई लग्जरी कार, 28kmpl के दमदार माइलेज से मार्केट में करेंगी राज
Maruti Fronx CNG की कीमत

आपको बता दे Maruti ने अपनी इस नई कार को दो वेरिएंट में पेश किया है। Maruti ने भारत में अपनी Fornx के सीएनजी वेरिएंट को पेश कर दिया, जिसकी शुरुआती कीमत 8.41 रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. यह माइलेज में बेहतरीन गाड़ी है।