Innova की बत्ती गुल करने नए अवतार में आ रही Maruti XL7, दमदार फीचर्स के साथ करेंगी मार्केट में ताबड़तोड़ एंट्री

Innova की बत्ती गुल करने नए अवतार में आ रही Maruti XL7, दमदार फीचर्स के साथ करेंगी मार्केट में ताबड़तोड़ एंट्री। Maruti Suzuki बाजार में बहुत ही जल्द अपनी प्रीमियम सेवन सीटर कार XL7 को लॉन्च करेगी। यह XL6 सबसे ज्यादा एडवांस होने वाली है। मारुति सुजुकी हमेशा ही अपनी किफायती कारों के लिए जानी जाती है। ऐसे में प्रीमियर लेवल की यह कार लाना उसके लिए एक बड़ी बात होने वाली है। इसका सीधा टक्कर Toyota Innova से होने वाला है।
यह भी पढ़िए – मसाज पार्लर Webseries में है ऐसे बोल्ड सीन की हिला के रख देंगे आपको, परिवार वालो के सामने भूलकर भी न देखे
नई Maruti XL7 में मिलेंगा दमदार इंजन

जानकारी अनुसार नई Maruti XL7 में आपको दमदार इंजन मिलने वाला है। इसमें 1.5 लीटर का K15 B माइंड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 6000 आरपीएम 104 बीएचपी का पावर और 4400 आरपीएम पर 138 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलने वाला है।
नई Maruti XL7 के फीचर्स

उम्मीद है की नई Maruti XL7 में आपको एक से बढ़कर एक झन्नाटेदार फीचर्स देखने मिलेंगे। इसमें आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
नई Maruti XL7 की कीमत

आपको इस गाड़ी में बहुत से वेरिएंट देखने मिलेंगे। जिसकी सबकी कीमत अलग अलग होंगी। जानकारी अनुसार Maruti XL7 की शोरूम कीमत सुजुकी ने अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन आईडीआर (15.52 लाख रुपये) रखी है जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 305.2 मिलियन आईडीआर (16.10 लाख रुपये) हो जाती है. दिखने में ये SUV जोरदार है और इसके स्टाइल और डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है. कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए गए हैं, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी गई है. इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक को और भी तगड़ा बनाते हैं.