इरफान पठान ने कराया अपनी चाँद सी खुबसुरत बेगम का दीदार, सुंदरता और दिलकश अदाओ ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

इरफान पठान ने कराया अपनी चाँद सी खुबसुरत बेगम का दीदार, सुंदरता और दिलकश अदाओ ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

इरफान पठान ने कराया अपनी चाँद सी खुबसुरत बेगम का दीदार, सुंदरता और दिलकश अदाओ ने बढ़ाया इंटरनेट का पाराटीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहे हैं। ऐसे में अब इस पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रम पर अपनी पत्नी सफा बेग के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसके चलते वह चर्चा में चल रहे हैं। क्योंकि इरफान कभी-भी अपनी पत्नी के साथ अगर कोई तस्वीर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालते हैं तो उस फोटो में उनकी पत्नी का चेहरा नहीं दिख रहा होता है। वह अपनी पत्नी को हमेशा परदे में रखते हैं। लेकिन जो तस्वीर पठान ने अब इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें इरफान की पत्नी सफा का चेहरा दिख रहा है।

ये भी पढ़िए –Honda ने लांच कर दी बेहद क्यूट बाइक, 70kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ जानिए कीमत के बारे में

जी हां, 38 वर्षीय इरफान पठान द्वारा डाली गई फोटो में उनकी पत्नी का आधा चेहरा दिख रहा है, जिसकी कैप्शन में उन्होंने साफा बेग को महारानी यानी क्वीन का दर्जा दिया है। वहीं अब इरफान की इस पोस्ट को फैंस इंटरनेट पर काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि इरफान और साफा की शादी 4 फरवरी 2016 को मक्का में हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं जिनका नाम इमरान खान और सुलेमान खान है।

इरफान पठान की पत्नी सफा बेग दिखती है चाँद का टुकड़ा

png 20230317 102550 0000

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक इरफान पठान क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेकर अब अपनी पत्नी के साथ खूब समय बिताते नजर आते हैं। हाल ही में लोगों की नजर जब इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी की तस्वीरों पर पड़ी है तब सभी लोगों का यही कहना था कि इरफान पठान की पत्नी फिगर के मामले में तो बेहद खूबसूरत है लेकिन वह अपना चेहरा नहीं दिखाती है जिसकी वजह से ही लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि आखिर कब पठान की पत्नी अपना चेहरा दिखाएगी और आइए आपको बताते हैं इरफान पठान की पत्नी ने कैसे जब अपना नकाब हटाकर खूबसूरत चेहरा दिखाया है जब सभी लोग उनकी तुलना चांद से करने लगे हैं और उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।

इरफान पठान ने कराया अपनी चाँद सी खुबसुरत बेगम का दीदार, सुंदरता और दिलकश अदाओ ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

पहली बार नकाब हटाया इरफान पठान की पत्नी ने

png 20230317 102525 0000

ये भी पढ़िए –कातिलाना लुक के साथ तहलका मचाने जल्द आ रही है न्यू Hero Splendor, शक्तिशाली इंजन और धाकड फीचर्स के साथ Pulsar को देगी टक्कर

इरफान पठान की खूबसूरत पत्नी सफा को लेकर लोगों को लंबे समय से यह शिकायत थी कि वह अपना चेहरा नहीं दिखाती है जिसके बाद आखिरकार सफा ने अपने चाहने वालों के मन की मुराद को पूरा करते हुए अपने चेहरे पर से नकाब हटा दिया। जिस किसी ने भी सफा बेग के चेहरे को पहली बार देखा है तब वह उनका दीवाना हो गया है और यह कहता नजर आ रहा है कि सफा इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि उनके आगे चांद का नूर भी फीका है और कहीं ना कहीं लोगों का यह कहना बिल्कुल सच भी है। इरफान पठान के साथ शादी कर के भारत आने से पहले सफा दुबई की जानी मानी मॉडल थी जहां पर चेहरे को दिखाने की इजाजत नहीं होती है लेकिन अब तो इरफान पठान की पत्नी लगातार अपनी खूबसूरत चेहरे का दीदार अपने चाहने वालों को करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed