इस बकरे की कीमत है 15 लाख रूपये, 176 किलो है इसका वजन

इस बकरे की कीमत है 15 लाख रूपये, 176 किलो है इसका वजन। भोपाल बकरों के लिए बहुत ही फेमस है। यहाँ पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती है। सबसे महंगे बकरे यही देखने मिलता है। भोपाल के एक बकरा पालक ने अपने गोट फार्म में 176 किलो वज़नी बकरा पालकर तैयार किया गया है। इस बकरे का नाम किंग है। इसकी ऊंचाई तीन फीट सात इंच है। ये दो साल और छह महीने का है। दावा किया गया है कि ये देश का अब तक का सबसे भारी और बड़ा बकरा है। आनंदपुरा कोकता में इन इन दिनों एक बकरे को देखने भीड़ उमड़ रही है। यहां के एक बकरा पालक सुहैल अहमद के गोट फार्म में बकरा पला है। जिसकी कीमत 15 लाख सुहैल अहमद ने रखी है। उनका कहना है कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और वजनी बकरा है।
यह भी पढ़िए – KIA Carens को कड़ी टक्कर देने आ रही है नई Maruti Engage, तूफानी फीचर्स के साथ होंगी मार्केट में रॉयल एंट्री
बहुत ही खास है यह बकरा
बकरे का नाम किंग है। ऊंचाई 3 फीट 7 इंच है। इस बकरे का बहुत ख्याल रखा जाता है। सुहैल के गोट फॉर्म पर विभिन्न नस्लों के बकरे पले हैं। किंग दो साल 6 महीने का है। बता दें कि बकरे का वैक्सीनेशन हुआ है। सुहैल के अनुसार इसे नहलाने के लिए शैंपू और टॉनिक का इस्तेमाल होता है। यह कूलर में रहता है। जबकि ठंडी में हीटर लगाए जाते हैं। यह बुरादे के गद्दे पर बैठता है।
यह भी पढ़िए – विदेशी फोन को दिन में तारे दिखाने आ रहा है देशी स्मार्टफोन Lava Blaze 1X 5G, मिलेंगी चकाचक कैमरा क़्वालिटी
रोज खाता है यह सब
- सुबह-शाम 2 लीटर भैंस का दूध
- रोजाना डेढ़ किलो चना
- बड़- पेड़ की पत्तियां
- शहद और पिंड खजूर
पिछले साल टाइटन का था मार्केट में राज
राजधानी में बीते साल बकरीद परसात लाख रुपये में ‘टाइटन’ बिका था। उसे पुणे से आए शख्स ने खरीदा था। उसका वजन लगभग 150 किलो है। उसकी ऊंचाई साढ़े तीन फीट से अधिक है। इस बकरे की देखरेख करने वाले सैयद साहब अली ने कहा, ”यह कोटा प्रजाति का भारतीय नस्ल का बकरा है, जिसे घी, दूध, मक्खन और विभिन्न प्रकार की देसी जड़ी-बूटियां खिलाकर तैयार किया गया है। इस प्रकार के कई बकरों को तैयार करने के लिए लाखों रुपये का खर्च आता है। तब जाकर बड़ी मेहनत और अच्छी खुराक के बाद इस तरीके के बकरे तैयार किए जाते हैं। टाइटन के अलावा कई अन्य बकरे भी ऊंची कीमत में बिके थे। उन्हीं में से एक है तैमूर नाम का एक बकरा. वह दो लाख रुपये में बिका था उसकी खासियत उसके कान हैं।