Desi Jugaad : इस सख्स ने घर में ही बना ली जिम, तकिया से ही करने लगा कसरत, देखे वीडियो

इस सख्स ने घर में ही बना ली जिम, तकिया से ही करने लगा कसरत, देखे वीडियो

Desi Jugaad : इस सख्स ने घर में ही बना ली जिम, तकिया से ही करने लगा कसरत, देखे वीडियो। आज भारत में टेलेंट की कोई कमी नहीं है। लोग अपना दिमाख लगाकर कई पुरानी चीजों को उपयोग में ला लेते है। घर में कई ऐसे सामान होते हैं, जो सिर्फ कुछ गड़बड़ियों के कारण उन्हें कबाड़ में रख दिए जाते हैं. हालांकि, कई बार रखे हुए उन कबाड़ों में से कुछ काम की चीज मिल जाती है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिन्हें देखकर समझा जा सकता है कि देसी जुगाड़ के जरिए कई बिगड़े काम बन सकते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें एक शख्स अपने घर में ही देसी जुगाड़ लगाकर वर्कआउट करने की कोशिश करता है.

यह भी पढ़िए – इस सख्स ने King Cobra से ले लिया पंगा, अपने हाथ से पकड़ ली king Cobra की गर्दन, फिर जो हुआ आप भी देख रह जाओगे दंग, देखे वीडियो

घर में ही शुरू कर दी कसरत

इस आदमी ने अपने घर में ही जिम शुरू कर दी। इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स वर्कआउट करने के लिए अपनी खिड़की का इस्तेमाल करता है. बैक की एक्सरसाइज करने के लिए शख्स ने मसलन वाले तकिये को एक कपड़े में डोर से बांधा. उसके बाद उसे एक लोहे की रॉड में बांधकर अपनी तरफ खींच रहा है. इस वीडियो को देखकर मालूम पड़ जाएगा कि शख्स वाइड ग्रिप पुल वर्कआउट के लिए देसी जुगाड़ का यूज कर रहा है.

यह भी पढ़िए – OnePlus की पूरी हेकड़ी निकाल देंगा Realme का धासु 5Gस्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और दमदार कैमरा क्वालिटी से करेगा हसीनाओ के दिलो पे राज

देशी जुगाड़ का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

कई ऐसे वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते है जिसमे हमे भी कुछ न कुछ सिखने मिलता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर बलसंत कुमार झा नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वी शेप में बैक वर्क आउट, देसी जुगाड़ के साथ’. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed