Jawa के लिए मुसीबत बनने आ रही है Yamaha RD350, पावरफुल इंजन के आगे नहीं टिक पायेंगी कोई भी गाड़ी

Jawa के लिए मुसीबत बनने आ रही है Yamaha RD350, पावरफुल इंजन के आगे नहीं टिक पायेंगी कोई भी गाड़ी। भारतीय टू व्हीलर मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रही है। यही वजह है कि कंपनियां अब इसमें अपने नए-नए बाइक्स को लॉन्च करना चाहती है। हाल ही में मिडिल वेट सेगमेंट की बाइक्स लोगों को काफी पसंद आ रही है। लेकिन रॉयल इनफील्ड इस सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही है और इसी का दबदबा पूरे सेगमेंट में है।
यह भी पढ़िए – Tata की इलेक्ट्रिक गाडियों राज ख़त्म करने आ गई है सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV, कम कीमत में आनंद ही आनंद
मार्केट में फिर हो रही है नए अवतार में पुरानी गाड़ियों की वापसी

आपको बता दे की लगभग सभी कंपनी अपनी पुरानी गाड़ियों की नए अवतार में वापसी कर रही है। इसी क्रम में Yamaha भी अपनी पुरानी बाइक Yamaha RD350 की नए अवतार में एंट्री करा सकती है। अब इसी को देखते हुए जापान की वाहन निर्माता कंपनी यामहा भी अब इस सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च करना चाहती है।
यह भी पढ़िए – मार्केट में अपना जलवा बिखेरने आ रही है Mahindra XUV200, दमदार फीचर्स से मार्केट में लगायेंगी आग
फ़िलहाल कंपनी के पास है यह बाइक

यामाहा कंपनी नाम चीन कंपनी में से एक है। आज भी यह काफी चर्चित है। मार्केट में इसकी एक से बढ़कर कंपनी के पास फिलहाल 250 सीसी इंजन के साथ आने वाली FZ और FZs मौजूद है।.इन दोनों बाइक्स ने भारतीय मार्केट में काफी अच्छा नाम कमाया है। लेकिन अब यह डाउन मार्केट हो गई हैं। भारत समेत ग्लोबल मार्केट में क्रुजर स्टाइल बाइक की मांग काफी ज्यादा है। इसीलिए ऐसी बाइक्स को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यामहा भी अब अपनी नई बाइक को भारत में ला सकती है।
उस समय की थी सबसे पॉपुलर बाइक
आपको बता दें कि 80 और 90 के दशक में RD 350 नाम की बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर थी। क्लासिक डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ यह लोगों को काफी पसंद आते थे। अभी भी कई ग्राहकों के पास काफी अच्छी कंडीशन में है। इस बाइक को फिर से नए अंदाज में लांच किया जा सकता है। इसका मुकाबला Royal Enfield, Honda, Jawa और Yezdi से होने वाला है।
Yamaha RD350 का इंजन और फीचर्स
नई Yamaha RD350 के लुक में पूरी तरह बदलाव किया जायेंगा। खास कर इसके इंजन में बड़ा बदलाव देखने मिलेंगा। पुरानी Yamaha RD350 में 347 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया जाता था। यह इंजन 40 बीएचपी का पावर जनरेट करता था। इसके अलावा बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए इसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स दिया गया था. नई बाइक फोर स्ट्रोक इंजन के साथ आ सकती है। इसमें डीआरएल के साथ एलइडी हेडलैंप, ड्यूल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्लिपर क्लच मिल सकता है।