Jawa को पछाड़ने आ रही है नई Harley Davidson, दमदार फीचर्स के साथ आज कर सकती है मार्केट में एंट्री

Harley Davidson x440

Jawa को पछाड़ने आ रही है नई Harley Davidson, दमदार फीचर्स के साथ आज कर सकती है मार्केट में एंट्री। युवाओं के लिए आज ऑटोसेक्टर में आ सकती है नई दमदार बाइक। अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की पार्टनरशिप में आज 3 जुलाई को भारतीय बाजार में एक ऐसी बाइक लॉन्च होने जा रही है. इसका काफी समय से इन्तजार किया जा रहा था। इस बाइक की नए किलर लुक में मार्केट में एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर की रानी Hyundai Creta भौकाल मचाने आ रही है नए अवतार, दमदार फीचर्स और इंजन से मार्केट में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री

Harley Davidson x440 में मिलने वाला है दमदार इंजन

Harley Davidson x440 में आपको एक दमदार पॉवरफुल इंजन देखने मिलने वाला है। Harley Davidson x440 में 440 सीसी का इंजन होगा. यह ऑयल और एयर कूल्ड फीचर के साथ आ सकता है. यह इंजन 30 एचपी पावर और 35 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. इस दमदार इंजन से मिनटों में तय होंगा लम्बा सफर।

यह भी पढ़िए – गौतम गंभीर की पत्नी है इतनी ज्यादा खूबसूरत की नजरे नहीं हटेंगी आपकी, खूबसूरत अदाओं के आगे फ़ैल है नेशनल क्रश

Harley Davidson x440 में मिलने वाले नए फीचर्स

इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलने वाले है। इसका लुक बहुत ही शानदार होने वाला है। बॉडीवर्क के नीचे, एक्स 440 एक ट्यूबलर फ्रेम द्वारा एक साथ फीचर किया जाता है, जिसमें सिंगल-डाउनट्यूब डिजाइन होता है। यह एक अपसाइड-डाउन फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर पर सस्पेंडेड है। दोनों सिरों पर एक सिंगल डिस्क ब्रेक है, और डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड हैं। इसके अलावा भी कुछ नए फीचर्स देखने मिल सकते है।

Jawa को पछाड़ने आ रही है नई Harley Davidson, दमदार फीचर्स के साथ आज कर सकती है मार्केट में एंट्री

Harley Davidson x440 की कीमत

Harley Davidson x440 बाइक को आप इसकी आधिकारिक साइट पर जाकर या अपने नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस हार्ले-डेविडसन X440 मोटरसाइकिल की बुकिंग के लिए बुकिंग राशि 25,000 रुपये रखी है। इसकी कीमत का भी अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3 लाख के आस पास हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed