Jeep Grand Cherokee : Jeep की इस नई गाड़ी की बुकिंग हुई शुरू,नई महिंद्रा स्कार्पियो को देंगी टक्कर

0

Jeep Grand Cherokee : 2023 Jeep Grand Cherokee के लिए आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक किया जा सकता है। जीप की इस नई एसयूवी को भारत में 11 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। वहीं, इसकी डिलीवरी नवंबर के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़िए – boAt Watch : boAt की यह दमदार वॉच करेंगी मोबाइल के काम कीमत है 3000 से भी कम
जीप इंडिया की यह चौथी गाड़ी होगी, जिसे कंपनी की पुणे स्थित रंजनगांव फैसिलिटी में असेंबल किया जाएगा। नई ग्रैंड चेरोकी एसयूवी का डिजाइन कुछ हद तक वैगोनर और मेरिडियन एसयूवी जैसा होगा। इसके साथ ही इसके केबिन के अंदर कुछ बदलाव और फीचर अपग्रेड भी किए जाएंगे।


2023 Jeep Grand Cherokee का एक्सटीरियर

बाहर की तरफ, नई ग्रैंड चेरोकी में अपडेटेड 7-स्लॉट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम हेडलैंप, डी-पिलर पर फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट और अपडेटेड रियर पिलर मिलेगा।

2023 Jeep Grand Cherokee का इंटीरियर

अपकमिंग ग्रैंड चेरोकी में अंदर की तरफ लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड्स-अप डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।


2023 Jeep Grand Cherokee की विशेषताएं

नई 2023 जीप ग्रैंड चेरोकी में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.25 इंच का टचस्क्रीन भी होगा। यह एसयूवी ADAS (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी। इसमें पैदल चलने वालों के लिए इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और रियर क्रॉस पाथ डिटेक्शन के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।


2023 Jeep Grand Cherokee का इंजन

इस बार, Jeep Grand Cherokee SUV को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह 2.0-लीटर टर्बो गैसोलीन इंजन द्वारा संचालित होगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसके अलावा यह SUV क्वाड्रा-ट्रैक I 4X4 सिस्टम और सेलेक्टेबल टेरेन मोड के साथ आएगी। ग्लोबल मार्केट में इस एसयूवी को 5-सीटर और 3-रो ऑप्शन में बेचा जाता है। हालांकि, भारत में इसका सिर्फ 5-सीटर वर्जन ही पेश किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed