Betul News : कल से मध्यप्रदेश के बैतूल में शुरू हो रही है पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, श्रद्धालुओं के लिए की गई है फ्री बस की व्यवस्था

0
Pandit mishra

Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल में विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 12 दिसंबर से शुरू हो रही है। पंडित मिश्रा 11 दिसंबर को बैतूल पहुंच जाएंगे। उनके बैतूल आगमन पर आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य और गरिमामय स्वागत किया जाएगा। इस विराट आयोजन की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। वहीं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चलने वाली बसों का रूट भी तय हो गया है। काफी श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है क्योंकि यह महाराष्ट्र से भी लगा हुआ है. समिति द्वारा सब व्यवस्था कर ली गयी है. लगभग जिले के अभी गाँवो से सहयोग मोल रहा है.

कल से शुरू हो जायेंगी कथा

सोमवार 12 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा प्रारंभ हो जाएगी जोकि 4 बजे तक चलेगी। आयोजन स्थल पर डोम और पंडाल लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं बेरिकेडिंग का कार्य भी लगभग पूरा होने को है। मंच और व्यास पीठ का तैयार की जा चुकी है। मंच के पीछे का बैकग्राउंड ताप्ती मय दिखाई देगा। इसके लिए माँ ताप्ती की प्रतिमा, सरोवर सहित मंदिरों के चित्रों का फ्लेक्स लगाया जा रहा है। नरसिंहपुर से आई सोम आर्ट डेकोरेशन की टीम मंच का बैकग्राउंड तैयार कर रही है।

यह भी पढ़िये – पूर्व CM Kamalnath ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान सरकार बनने पर एक बार फिर होंगा किसानों का कर्ज माफ

इस नंबर पर मिस कॉल से मिल जायेंगा कथा स्थल

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल तलाशने में असुविधा न हो, इसके मद्देनजर आयोजन समिति ने आसान व्यवस्था की है। समिति ने श्री शिव महापुराण कथा के लिए एक नंबर 02240375746 जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर कथा स्थल और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप कर दी जाएगी। जानकारी में कथा स्थल का लोकेशन और इसके अलावा अन्य जो कार्यक्रम प्रतिदिन किए जाएंगे, उसका भी ब्यौरा रहेगा।

यह भी पढ़िये – Himachal CM : हिमाचल CM और डिप्टी CM के नाम पर लगी मुहर , इन दिग्गज नेता को चुना गया

भक्तों के लिए की गई है निःशुल्क बसों की व्यवस्था

पहला: पंजाबी मंगल भवन से गंज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मैकेनिक चौक, भाजपा भवन अंडर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।
दूसरा: हमलापुर चौक से कालापाठा, विकास नगर, कॉलेज चौक, नेहरू पार्क चौक, गेंदा चौक, ओवर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।
तीसरा : गौठाना से कमानी गेट, थाना चौक, लल्ली चौक, बस स्टैंड, नेहरू पार्क, कारगिल चौक,ओवर ब्रिज करबला होते हुए कथा स्थल आएगा।
चौथा : हनुमान मंदिर टिकारी से शीतला लॉन इटारसी रोड आहूजा पेट्रोल पम्प से रामायण कॉलोनी होते हुए फोर लेन कोसमी चौक कथा स्थल पहुंचेगा।shareशेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed