Maruti Alto 800: कम बजट वाली Maruti Alto 800 को महज 2 लाख रुपये में लाये अपने घर,नए लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी तबाही

maruti alto 800
Maruti Alto 800: Maruti Suzuki Alto 800 New Look: लाखो घरो की फेवरेट Maruti Alto 800 को महज 3 लाख रूपये में बनाये अपना, ज्यादा स्पेस के साथ मिलेंगे अच्छे अच्छे फीचर्स, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पंसदीदा कार ऑल्टो 800 के बीएस 6 इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं। कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। नई मारुती सुजुकी आल्टो सबकी चहेती कार में से एक है। Maruti Suzuki Alto 800
नयी डिज़ाइन और बेस्ट कलर ऑप्शन के साथ ऑटो सेक्टर में मचाएगी तबाही (Will create havoc in auto sector with new design and best color option)
नई Maruti Alto 800 कार में बीएस-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई बदलाव देखने को मिल जाते है। नई मारुती ऑल्टो में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर देखने को मिल जाते है। नई मारुती आल्टो के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम देखने को मिल जाती है। मारुति ने आल्टो कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें स्मार्टफोन को लगाकर कार के टचस्क्रीन की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। Maruti Suzuki Alto 800

नए सेफ्टी फीचर्स और रियर पार्किंग सेंसर से देंगी महंगी महंगी गाड़ियों को मात (New safety features and rear parking sensor will beat expensive vehicles)
मारुती सुजुकी कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के तहत नई Maruti alto 800 में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिए गए है। नई मारुती Alto 800 में ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिल जाता है। मारुती आल्टो कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। Maruti Suzuki Alto 800

नई मारुती सुजुकी आल्टो 800 में मजबूत इंजन दिया गया है (The new Maruti Suzuki Alto 800 gets a powerful engine)
नई Maruti Suzuki Alto में 796 cc का F8D 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 69 nm टॉर्क के साथ 47bhp पावर जेनरेट के साथ आता है। नई मारुती आल्टो कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है। मारुती कंपनी का दावा है कि आल्टो कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। Maruti Suzuki Alto 800
- Maruti Alto 800: कम बजट वाली Maruti Alto 800 को महज 2 लाख रुपये में लाये अपने घर,नए लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी तबाही

नई मारुती सुजुकी आल्टो 800 की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं हुए है (There hasn’t been much change in the prices of the new Maruti Suzuki Alto 800)
नई मारुती सुजुकी आल्टो कार में सुरक्षा मानक बढ़ने के कारण इसके बेस वेरिएंट 2.94 लाख रुपये रखी गई है। इसके LXi मॉडल 3.5 लाख में खरीद सकते है। नई मारुती आल्टो के VXi वेरिएंट 3.72 लाख रखी गई है। इस तरह नई ऑल्टो पहले के मुकाबले 22 से 28 हजार रुपये तक महंगी देखने को मिल जाती है। Maruti Suzuki Alto 800