कम कीमत में स्पोर्ट बाइक का आनंद दिलाने आ गई है TVS Raider, फीचर्स और दमदार इंजन से Yamaha MT को देंगी टक्कर

0
TVS Raider

कम कीमत में स्पोर्ट बाइक का आनंद दिलाने आ गई है TVS Raider, फीचर्स और दमदार इंजन से Yamaha MT को देंगी टक्कर। पॉपुलर बाइक निर्माता टीवीएस कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. कंपनी ने पिछले साल के आखिरी में TVS Raider 125 बाइक को पेश किया था. अब इस बाइक का एक नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया गया है. इस वेरिएंट में आपको कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने नई TVS Raider 125 Smartxonnect की कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.

यह भी पढ़िए – मार्केट में आग लगाने Tata ला रही है धड़ाधड़ ये दमदार 4 SUV, दमदार फीचर्स और लग्जरी लुक के साथ करेगी ऑटोसेक्टर पर राज

TVS Raider का दमदार पॉवरफुल इंजन

आपको बता दे की इस बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें मौजूदा बाइक का इंजन ही इस्तेमाल किया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी थ्री वाल्व इंजन है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा है.
यह भी पढ़िए – Government schemes: सरकार की ये 7 योजनाएं आपके लिए होगी बेहद फायदेमंद, जल्द आवेदन करे ले योजना का लाभ

कम कीमत में स्पोर्ट बाइक का आनंद दिलाने आ गई है TVS Raider, फीचर्स और दमदार इंजन से Yamaha MT को देंगी टक्कर

TVS Raider में मिलेंगे नए कलर आप्सन

कलर की बात की जाये तो TVS Raider125 बाइक में दो कलर ऑप्शन दिए गए है। जिसमे विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर के ऑप्शन शामिल है। नई TVS राइडर बाइक में SmartXonnect केवल विकेड ब्लैक और फेयरी येलो रंग में ही देखने को मिलती है। TVS Raider बाइक का अपडेटेड राइडर का भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर और हौंडा शाइन जैसी बाइक्स के साथ टक्कर देखने को मिलती है।

कम कीमत में स्पोर्ट बाइक का आनंद दिलाने आ गई है TVS Raider, फीचर्स और दमदार इंजन से Yamaha MT को देंगी टक्कर

TVS Raider के नए फीचर्स

TVS Raider के दमदार नए फीचर्स की बात करे तो TVS Raider बाइक में TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही TVS Raider 125 बाइक में दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स भी दिए है। इसके साथ ही टीवीएस राइडर बाइक में लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे धमाकेदार फीचर्स को देखने को मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed