Kamalnath : कमलनाथ ने बर्थडे पर काटा मंदिर वाला केक, बीजेपी ने साधा निशाना

0

Kamalnath : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बर्थ डे केक पर सियासी किच-किच शुरू हो गई हैं। दरअसल जन्मदिन के तीन दिन पहले से ही उनके समर्थकों ने हैप्पी बर्थ डे मानना शुरू कर दिया । छिंदवाड़ा में अपने बंगले में उन्होंने जो केक काटा, वह मंदिर जैसे शेप में था और उस पर हनुमानजी को बैठाया हुआ दिखाया गया। जिसे भाजपा ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचाने का कृत्य बताया हैं। आरोप यह भी लगा रहे है कि कमलनाथ ने जो केक काटा वह अंडे वाला था।

बीजेपी ने साधा निशाना (BJP targeted)

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी. अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं…. केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं. यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है.

कमलनाथ के समर्थकों ने कमलनाथ को भारतीय राजनीति का कोहिनूर बताते हुए उनका अभिनंदन किया और उनकी प्रशंसा की. जन्मदिन समारोह के लिए भजन और आतिशबाजी की गई, इसके बाद कांग्रेस नेता को उपहार भेंट किए गए. इसी दौरान उन्होंने मंदिर के आकार का केक काटा.

यह भी पढ़िए – LPG Cylinder : सरकार ने LPG सिलेंडर को लेकर लिया यह बड़ा फैसला, ग्राहक फैसला सुन हो जायेंगे खुश

CM शिवराज ने इसे हिंदुओं का अपमान करार दिया (CM Shivraj termed it as an insult to Hindus)

सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे हिंदुओं का अपमान करार दिया। कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया। उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है। वीडियो में स्वयं को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर यह जश्न मनाया गया।

बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा,कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी। अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं….केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं। यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है।संपर्क करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस विवाद की जानकारी नहीं है। बीजेपी कमलनाथ पर आक्रामक है। छिंदवाड़ा के बीजेपी जिला अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि उन्हें पता चला है केक अंडे से बना था और इस पर हनुमान जी की तस्वीर लगाकर कमलनाथ ने जानबूझकर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है।

कमलनाथ ने दूसरा केक काटा, फोटो वाला नहीं (Kamal Nath cut the second cake, not the one with the photo)

कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा रहता नहीं है, तो धर्म और लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं। कमलनाथ, हनुमान जी के भक्त हैं। उनके समर्थक हनुमान जी के फोटो वाला केक लेकर पहुंचे थे, लेकिन कमलनाथ ने इस केक को नहीं काटा। दूसरे केक को काटा है। भाजपा ऐसे मुद्दे लाकर अपनी दुकान चलाने का काम करती है। ये छोटी और निम्न स्तर की राजनीति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed