Kamalnath ने शुरू कर दी है मिशन 2023 तैयारी, सरकार बनते ही होंगे यह वादे पूरे

0
Kamalnath

Kamalnath : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को एक साल का समय बचा है, लेकिन बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं अभी से चुनावी वादों की श्रंखला भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कर्ज माफी और पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश लागू करने का वादा किया है. दूसरी तरफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस वादे पर तंज कसा है. 

कांग्रेस ने कहा अधूरे सपने होंगे पूरे

बीजेपी के तंज के बाद कमलनाथ के ऐलान के बाद पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बन रही है. जनता कमलनाथ के चुनावी ऐलान पर 2018 की तरह 2023 में भी मुहर लगाएगी. बीजेपी डरी हुई है. 2018 में भी अलग-अलग वर्ग को बड़ा फायदा हुआ था और अब 2023 में सरकार बनने के बाद अधूरे सपने पूरे होंगे.

यह भी पढ़िये – Sarkari Naukari : पशुपालन विभाग में निकली है भर्ती 10वीं और 12वीं पास कर सकते है आवेदन, 25000 हजार मिलेगी सैलरी

पुलिस जवानों को मिलेंगा साप्ताहिक अवकाश

पुलिस की साप्ताहिक अवकाश योजना पर 12 दिसंबर को कमलनाथ ने ट्वीट किया शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई पुलिस की साप्ताहिक अवकाश योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा. शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई पुलिस की साप्ताहिक अवकाश योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।

यह भी पढ़िये – Bank Job : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली है भर्ती , ऐसे कर सकते है आवेदन

सरकार बनते ही माफ होंगा किसानों का कर्ज

किसान कर्ज माफी पर 10 दिसंबर को कमलनाथ का ट्वीट आया शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी .शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया गाने से पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाकायदा सोशल मीडिया पर औपचारिक रूप से दोनों वादों की घोषणा की है. इस वादे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुरानी फिल्म का गाना याद करते हुए कहा कि कसमे वादे प्यार वफ़ा वादे हैं वादों का क्या. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने 10 दिन में कर्जा माफी नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदलने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा पूरी नहीं हुई.  इतना ही नहीं बेरोजगारों से किया गया वादा भी पूरा नहीं किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed