DIGI Yatra : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई यात्रा के नियमो में किया बदलाव,बोर्डिंग पास के बिना होगी एंट्री

DIGI Yatra : हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से Digi Yatra ऐप की ऑफिशियली शुरुआत कर दी है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को इस ऐप को लॉन्च किया. सबसे पहले इसकी शुरुआत दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से होने जा रही है. इसके दूसरे फेज की शुरुआत मार्च, 2023 में होगी. इस फेज में डिजी यात्रा की शुरुआत गया, विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे से होने वाली है. इसी तरह, तीसरे फेज में इसको पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. इस ऐप का मकसद पैसेंजर्स को सफर से सुविधा देना और प्रोसेस को पेपरलेस बनाना है.
DIGI Yatra क्या है
Digi Yatra एक विकेंद्रीकृत मोबाइल वॉलेट बेस्ड आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म है, जो कॉस्ट इफेक्टिव भी है और प्राइवेसी और डाटा प्रोटेक्शन से जुड़े मुद्दों का भी ख्याल रखती है. इस प्रोजेक्ट के तहत डिजी यात्रा फाउंडेशन (DYF) एक पैन इंडिया यूनिट और पैसेंजर आईडी वेलिडेशन प्रोसेस का कस्टोडियन होगा. DYF को 2019 में कंपनी अधिनियम, 2013 (Companies Act, 2013) की सेक्शन 8 के तहत एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में स्थापित किया गया है, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) के पास 26 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि शेष 74 प्रतिशत शेयरों के मालिक बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि में हवाई अड्डों के निजी ऑपरेटर होंगे.
यह भी पढ़िए – KL Rahul Marriage : भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल बंधने जा रहे है शादी के बंधन में, अथिया शेट्टी से करेंगे शादी
तीन एयरपोर्ट पर शुरू हुई सुविधा
नए नियम के तहत एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को कागजरहित प्रवेश (Paperless Entry) मिल सकेगी और यात्रियों के विवरण का सत्यापन चेहरे की पहचान के जरिये विभिन्न जांच बिंदुओं पर स्वचालित तरीके से होगा. सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में भी यही प्रणाली काम करेगी. इस सुविधा को गुरुवार को ही दिल्ली के साथ-साथ वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर भी शुरू किया गया है. इस सुविधा के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा’ एप पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी जानकारी देनी होगी.
तीसरे चरण से पूरे देश में मिलेगी सेवा
Digi Yatra नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की संयुक्त पहल है, जिसे सबसे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport), बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) और वाराणसी से इसकी शुरुआत होगी. इसके बाद मार्च, 2023 में इसका दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. इस चरण में 4 शहरों विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे के एयरपोर्ट पर ये सुविधा शुरू की जाएगी. तीसरे चरण से देश के सभी एयरपोर्ट एकसाथ Digi Yatra के जरिये हाइटेक ई-बोर्डिंग सुविधा वाले बन जाएंगे.
DigiYatra app का कैसे लेंगे फायदा
- DigiYatra app डाउनलोड करना होगा
- सारी जानकारी भर जाने के बाद आधार से Authentication
- ये प्रक्रिया सिर्फ एक बार होगी और OTP आधारित है
- इसके बाद जब कभी यात्रा करेंगे तो आपको बस वेब चेक-इन के बाद अपना टिकट App पर अपलोड कर देना है
- एयरपोर्ट पर आने के बाद अपने app को स्कैनर पर रखना होगा और चेहरा स्कैन कराना है और हो जाएगी एंट्री
- दूसरे चरण में सिक्युरिटी के लिए बस Face Scan
- फिर सीधा बोर्डिंग के समय भी बस Face Scan होगा।
यह भी पढ़िए – Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी के साथ नजर आयी स्वरा भास्कर, देखिये विडिओ
यह भी पढ़िए – Sarkari Naukari : पशुपालन विभाग में निकली है भर्ती 10वीं और 12वीं पास कर सकते है आवेदन, 25000 हजार मिलेगी सैलरी