Farming News : किसान आज ही शुरू करे इस फसल का उत्पादन होगी लाखो कमाई, फॉलो करे यह आसान सी प्रक्रिया

0

Turmeric farming

Farming News : किसान अच्छी कमाई के लिए नई नई फसलों का उत्पादन करता है और पैसा कमाता है। उसमे से ही हल्दी एक ऐसी फसल है जिसका उत्पादन कर किसान अच्छी खासी कमाई कर सकता है। हल्दी का उपयोग खाने के साथ साथ औषधि में भी होता है। हल्‍दी की खेती के बारे में तो आपने सुना ही होगा. लेक‍िन इससे होने वाली कमाई के बारे में यद‍ि हम यह कहें क‍ि आपको इससे लाखों नहीं करोड़ों का फायदा होने वाला है, वो भी हर साल तो शायद आपको यकीन न हो. लेक‍िन यह है पूरी तरह सच. दरअसल, देश में लगातार बढ़ती आबादी, घर-मकान और फैक्‍ट्री के कारण खेती की जमीन कम होती जा रही है. ऐसे में कम खेती में भी ज्‍यादा फायदा पाने के ल‍िए जरूरी है की किसान अच्छी कमाई वाली फसलों का उत्पादन करें।

किसान कम जमीन में कर सकते है अधिक उत्पादन (Farmers can produce more in less land)

ऐसी ही एक टेक्‍न‍िक का नाम है वर्टिकल फार्मिंग. इस तरीके से एग्रीकल्चर से जुड़ी बड़ी-बड़ी कंपन‍ियां खेती करती हैं. लोगों का दावा है क‍ि इस तकनीक के जर‍िये एक एकड़ जमीन में  100 एकड़ के बराबर पैदावार की जा सकती है. यदि आप भी ब‍िजनेस शुरू करने का प्‍लान कर रहे हैं तो हल्दी की वर्टिकल फार्मिंग करके अपने सपनों को पंख लगा सकते हैं. इससे आपको होगा जबरदस्‍त फायदा।

यह भी पढ़िए – Health News : सर्दी में अमरुद होता है बेहद ही असरदार झट से दूर कर देगा आपका मोटापा

वर्टिकल फार्मिंग के ल‍िए किसान को होगी इन सब चीजों की जरूरत (Farmers will need all these things for vertical farming)

वर्टिकल फार्मिंग के ल‍िए सबसे पहले आपको जीआई पाइप की जरूरत होती है. इन पाइप पर 2-3 फीट गहरे और 2 फीट चौड़े लंबे-लंबे कंटेनर्स को वर्टिकल तरीके से सेट किया जाता है. प्रत्‍येक कंटेनर का ऊपरी हिस्सा ओपन रहता है. इसमें ही हल्दी को उगाया जाता है.

देखिए कैसे होती है हल्दी की खेती (See how turmeric is cultivated)


हल्दी की वर्टिकल फार्मिंग के ल‍िए 10-10 सेमी की दूरी पर बॉक्‍स को आड़े-तिरछे तरीके से लगाया जाता है. मिट्टी वाले कंटेनर में हल्दी के बीज की दो लाइनें लगाते हैं, कुछ समय बाद हल्दी उग आती है. यह सीधे ऊपर की तरफ बढ़ती है. पौधा बड़ा होने पर पत्‍त‍ियां साइडों में न‍िकल जाती हैं. हल्‍दी की खेती के ल‍िए वर्टिकल फार्मिंग सबसे सही माना गया है.

कितनी होंगी कमाई (how much will be earned)

उदाहरण के तौर पर सालभर में यद‍ि आपके पास 250 टन हल्दी की फसल होती है तो आपके पास ढाई करोड़ रुपये आएंगे. यद‍ि इसमें 70 से 80 लाख का खर्च भी मान लें तो आपको आराम से डेढ़ से पौने दो करोड़ रुपये बच जाते हैं. इसके बाद आप हल्‍दी का पाउडर बनाकर भी बेच सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed