किसान भाई बुवाई से पहले देख ले क्या है एक बोरी Dap Urea का नया भाव, देखिये रेट लिस्ट

किसान भाई बुवाई से पहलेदेख ले क्या है एक बोरी Dap Urea का नया भाव, देखिये रेट लिस्ट। बस अब कुछ ही दिन बाकि है और किसान बस फसल की बुवाई की तैयारी में लग जायेंगे। तो वह अभी से ही खाद बीज की तैयारी में लग गए है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सब्सिडी और बिना सब्सिडी के एक बोरी खाद के दाम बताने वाले है।
यह भी पढ़िए – लड़कियों को मदहोश करने आया Samsung का धांसू स्मार्टफोन, DSLR जैसी फोटू क़्वालिटी देख आप भी बोलेंगे -Wow
किसानों के लिए खाद होता है बहुत जरूरी

किसानो के लिए खाद बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। बिना खाद के तो कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद देने से किसान को फसल की अच्छी पैदावार मिलती है। जिससे किसान भी खाद का भरपूर उपयोग करता है। आज के समय में सरकार द्वारा खाद पर सब्सिडी दी जा रही है जिससे किसानो को खाद कम दाम में मिल जाता है। अगर सरकार खाद पर सब्सिडी नहीं देती तो किसान के लिए खाद खरीदना मुश्किल होता। देखिये क्या है खाद के सब्सिडी और बिना सब्सिडी के नए भाव।
यह भी पढ़िए – Fortuner सात समुन्दर पार पहुंचाने आ रही है नए किलर अवतार में Nissan X Trail, दमदार फीचर्स देख लोगों की उमड़ पड़ेंगी भीड़
खाद के सब्सिडी के साथ भाव

सरकार द्वारा पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को मंजूरी दिए जाने के बाद आगामी खरीफ सीजन में उर्वरकों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। देश में अभी नीम लेपित यूरिया की एक बोरी की कीमत 266.50 रुपए है जबकि DAP की एक बोरी की क़ीमत 1,350 रुपए है। किसानों को आगामी खरीफ सीजन यानि कि 1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर 2023 के दौरान यूरिया एवं डीएपी खाद इसी कीमत पर मिलता रहेगा।
किसान भाई बुवाई से पहले देख ले क्या है एक बोरी Dap Urea का नया भाव, देखिये रेट लिस्ट
बिना सब्सिडी के खाद के भाव

45KG UREA खाद की कीमत- ₹2450 रुपए प्रति बोरी
50KG DAP खाद की कीमत- ₹4073 रूपए प्रति बोरी
50 KG NPK खाद की कीमत- ₹3291 रूपए प्रति बोरी