Electric Tractor : किसानो के लिए आ गया हैं यह कम खर्चे वाला छोटू इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर, बिना ड्राइवर के कर लेगा सब काम

Electric Tractor : आज भारत ने काफी तरक्की कर ली है। ऑटो सेक्टर में एक से बढ़कर एक नई गाड़िया धांसू फीचर्स के साथ मार्केट एंट्री कर रही है। आज पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दाम आसमान छू रहे है. जिससे की आम आदमी की जेब पर तगड़ा असर पड़ रहा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्केट में एंट्री होने से लोग अब इस और अग्रसर हो रहे है। किसानो के लिए भी अब इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर आ गया है। जिससे पैसो कि अच्छी खासी बचत होंगी। आईये अब हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में पूरी जानकारी देते है।

MK-V Tractor सबसे पहला इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर

इसी कड़ी में दुनिया का पहला Electric ट्रैक्टर को दुनिया के बाजार में लांच कर दिया गया है। इस ट्रेक्टर को मोनार्क कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है। जो विश्व का सबसे पहला ट्रैक्टर होने वाला है जो कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक से ऑपरेट होगा। वहीं ये ट्रैक्टर काफी सारे फीचर्स से लैस है। आजतक पूरी दुनिया में ऐसे ट्रैक्टर नहीं बनाई गई है। जिसमे इतने सारे अपडेटेड फीचर्स मौजूद हो। वही इसमें आपको ऑटो ड्राइविंग की ऑप्शन मौजूद है जो इसे और भी खास बनाती है। याने अब यह बिना ड्राइवर के ही सारे काम कर लेगा।
यह भी पढ़िए – मार्केट में आ रही 520km की रेंज के साथ ये दमदार फीचर्स वाली कार, लांच होते गई ख़त्म कर देगी Toyota innova का अस्तित्व
MK-V Tractor नए दमदार फीचर्स

इस ट्रेक्टर की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको बैटरी की लाइफ 14 घंटे होने वाली है। साथ ही इसकी चार्जिंग 80 एम्पीयर की उपयोग होगी, जिसकी मदत से ट्रैक्टर 6 घंटे के आस पास में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। 3d कैमरा लगी हुई है जो 2 की संख्या में है और 6 कैमरा और लगी है जो स्टैंडर्ड कैमरा है। इन्ही कैमरा की मदत से ये ट्रैक्टर ऑटो मोड पे चलती है। साथ ही इसमें gps लगी हुई है।
MK-V Tractor की कीमत

वही अब इस ट्रेक्टर की कीमत की बात करते है तो इसमें इतने सारे फीचर्स और ऊपर से इलेक्ट्रिक से ऑपरेट होती है। जिसके कारण इसकी कीमत भी काफी अच्छी होने वाली है जो करीब 56,35,139 रूपए के आस पास आती है। वही इसे अभी सिर्फ अमेरिका के बाजारों में लॉन्च किया गया है। जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है।