किसानो के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानो को DAP यूरिया खाद मिलेंगा आधी कीमत में

0

किसानो के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानो को DAP यूरिया खाद मिलेंगा आधी कीमत में.देश के किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के हित में लगातार कदम उठा रही हैं. केंद्र सरकार की कोशिश है कि किसानों को सस्ती दरों पर खाद, बीज और तकनीकी उपकरण मिल जाए. इससे खेती में आने वाली उनकी लागत कम हो और कृषि कर अच्छी आय अर्जित कर सकें.

यह भी पढ़िए – KIA की इस 7 सीटर के आगे महिंद्रा 700 भी टेकेंगी घुटने, नए तूफानी फीचर्स से बनेगी ऑटोसेक्टर की रानी

नैनो फर्टिलाइजर से किसानों के पैसो की होंगी बचत

नैनो फर्टिलाइजर के प्रयोग से किसानों के पैसो की बचत होगी क्योकि यह कम दाम में आसानी से मिल जाते है। नैनो फर्टिलाइजर को प्रयोग में लाने और बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार पिछले कई साल से कार्यरत है. इस साल नैनो DAP को भी सरकार ने हरी झंडी दे दी है। केंद्र सरकार का तर्क है कि नैनो उर्वरक प्रयोग कर खेती में खाद पर आने वाली लागत बेहद कम होगी. इससे किसान सस्ती दरों पर अच्छी उपज पा सकेंगे. नैनो फर्टिलाइजर को बाजार में लाने के लिए केंद्र सरकार काफी समय से कवायद कर रही है. इस साल सरकार इस कार्य में सफल हो जायेंगी।

यह भी पढ़िए – Maruti की नई Ertiga की एंट्री होते ही मार्केट में आयेंगी रौनक, नए फीचर्स के आगे Innova होंगी चारों खाने चित्त

इस साल मिल सकता है नैनो DAP

खाद ऐसी चीज है जिसके लिए किसान बुवाई के समय बहुत ज्यादा परेशान रहते है। इस साल से उम्मीद है की नैनो डीएपी के आने से किसान को कम परेशान होना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार , हाल में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने साफ कर दिया कि अभी तक किसान पारंपरिक उर्वरकों पर निर्भर है. इस पर निर्भरता खत्म करने के लिए केंद्र सरकार नैनो फर्टिलाइजर प्रयोग में लाने जा रही है. नैनो यूरिया की सफलता के बाद अब केंद्र सरकार जल्द ही नैनो डीएपी फर्टिलाइजर बाजार में लाने वाली है. इससे मिटटी की सेहत में सुधार होगा और किसान को बढ़ी हुई उपज मिल सकेगी. देश में 6 करोड़ से अधिक नैनो यूरिया की बोतल का उत्पादन किया जा चुका है.

कम कीमत में हो जायेंगा किसानो का काम

सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे खाद के दाम कम हो जाते है. सब्सिडी के साथ डीएपी खाद की बोरी 1350 रुपये में मिलती हैं. उतनी ही क्षमता का जो नैनो डीएपी तैयार किया है. बाजार में उसकी कीमत 600 से 700 रुपये प्रति बोतल होगी. एक बोतल में 500 मिली नैनो डीएपी होगी. इससे किसानों को आर्थिक रूप से बहुत अधिक सहायता हो सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed