किसानों के लिए बड़ी खबर DAP Urea के एक बोरी के नए भाव हुए जारी, जाने क्या है नए ताजा भाव

DAP Urea

किसानों के लिए बड़ी खबर DAP Urea के एक बोरी के नए भाव हुए जारी, जाने क्या है नए ताजा भाव। सरकार ने किसानों को खाद पर सब्सिडी दे रही है जिससे खाद के भाव काफी कम हो गए है। अंतरष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल के भाव में बढ़ोतरी के बाबजूद केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी इफको (IFFCO) ने वर्ष 2022 में खरीफ सीजन के लिए उर्वरक की कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है | पिछले वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सभी प्रकार के उर्वरकों का मूल्य सामान रहेगा |  IFFCO इफको के अनुसार अंतराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के मूल्य में काफी वृद्धि के बावजूद भी देश में कीमत को स्थिर रखा गया है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष पीएंडके आधारित उर्वरकों के मूल्य को स्थिर रखने के लिए कंपनियों को भारी सब्सिडी देने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी, जो इस वर्ष के खरीफ मौसम के दौरान लागू रहेगी।

इस कारण बढ़ते है खाद के दाम

किसानों को जैसे ही खाद की आवश्यकता होती है तो उस समय खाद की मांग सबसे ज्यादा बढ़ जाती है और ऐसे में व्यापारी खाद की कीमतों को सबसे ज्यादा बढ़ा देते हैं, क्योंकि मार्केट में जब खाद की कमी पूरी नहीं होती है तो जिनके पास भी खाद का स्टॉक पड़ा होता है यह महंगे से महंगे दामों में इसे भेजते हैं जिससे किसानों को सबसे ज्यादा समस्या होती है |

यह भी पढ़िए – कड़कनाथ मुर्गे का बिज़नेस शुरू कर हर महीने होंगी लाखों की कमाई, बहुत कम समय में झट से बन सकते है लखपति

बिना सब्सिडी के DAP Urea के भाव

  1. यूरिया खाद ( Urea Khad ) का नया भाव 2450 रुपए प्रति 45 किलो बोरी
  2. डीएपी उर्वरक ( DAP Khad ) की नई कीमत ₹4073 प्रति 50 किलो बोरी
  3. एनपीके उर्वरक ( NPK Khad ) की नई कीमत 3291 रुपये प्रति 50 किलो बोरी

यह भी पढ़िए – घर बनाने वालो के लिए अच्छी खबर Sariya Cement के भाव में आई भारी गिरावट, नए भाव हुए जारी

सब्सिडी में DAP Urea के भाव

  • यूरिया – 266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
  • डीएपी – 1,350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
  • एनपीके – 1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

इस समय डीएपी खाद की कीमत क्या है

IFFCO के अधिकारियों ने बताया है कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया. पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए. इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े. इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में DAP खाद देने का निर्णय लिया गया है.

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      You may have missed