Kisan Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी बस करे एक मिसकॉल और खाते में आ जायेंगे पैसे, ऐसी है प्रक्रिया

Kisan Yojana : देश में सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है. लोन, सब्सिडी से लेकर कृषि उपकरण के लिए सरकार किसानों को हरसंभव मदद कर रही है. बैंकों ने भी किसानों को दिए जाने वाले लोन की प्रोसेस को और आसान बना दिया है. इसी कड़ी में PNB ने सिर्फ मोबाइल के जरिए मिस कॉल करने पर किसानों को लोन मुहैया कराने का दावा किया है.
PNB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किसानों को दिए जाने वाले लोन के लिए आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी दी है. बैंक ने लोन एप्लीकेशन को लेकर लिखा कि कैसे करते हैं कृषि ऋण के लिए आवेदन? जानें पूरी जानकारी.
PNB ने किया ट्वीट (PNB tweet)
PNB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में बताया है कि अगर किसानों को पैसों की जरूरत है तो उसके लिए इन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं. किसानों को सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना है और उसके बाद में पैसा उनके खाते में आ जाएगा.
कैसे कर सकते हैं आवेदन? (How can apply?)
PNB की तरफ से किसानों को कृषि लोन की सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ ही उनकी जिंदगी भी बेहतर होगी. इस लोन के लिए SMS करके, मिस्ड कॉल देकर और ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
इन सब नंबर से मिलेगी जानकारी (You will get information from all these numbers)
- कृषि लोन के लिए आपको 56070 पर एसएमएस करना है और उसमें LOAN लिखना है.
- इसके अलावा आप 18001805555 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
- 18001802222 पर भी आप कॉल सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप पीएनबी वन ऐप के जरिए भी आवेन कर सकते हैं.
- नेट बैंकिंग वेबसाइट netpnb.com के जरिए भी आप आवेदन कर सकते हैं.