किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आज किसानों के खातों में आयेंगे 2000 रुपये, ऐसे कर सकते है चेक

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आज किसानों के खातों में आयेंगे 2000 रुपये, ऐसे कर सकते है चेक .किसानों को आज बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. देश के करोड़ों किसान जो 13वीं किस्त के पैसे का इंतजार कर रहे थे उनका ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा. PM Modi आज यानी सोमवार को 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 16,800 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. प्रधानमंत्री सम्मान निधि में सरकार द्वारा कई अपडेट किए गए इस योजना के तहत कई किसानों को योजना से बाहर किया गया.

यह भी पड़िये – पक्का घर बनाने का सुनहरा अवसर सरिया सीमेंट के भाव में हुआ उलटफेर, देखिये आपके शहर का सरिया का भाव

हर साल मिलते है 6000 रुपये

अब तक किसानों को 12 किस्त का पैसा मिल गया है. अब इस योजना के तहत कई बड़े अपडेट किये गए है. जिन किसानों ने e kyc नही की थी उन्हे इस योजना से बाहर कर दिया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने पर 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है. यह योजना फरवरी, 2019 में पेश की गई थी, लेकिन इसे दिसंबर 2018 से प्रभावी माना गया था.

यह भी पड़िये – गेहूँ के दाम सातवें आसमान से जमींन पर आ गिरे, देखिये क्या है नए भाव

कृषि मंत्री की उपस्तिथि में होंगा कार्यक्रम

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों समेत लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि सचिव मनोज आहूजा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

अब तक 12 किस्त जारी हो चुकी है

किसानों के लिए सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना का लाभ अब तक लाखों किसानों को मिल चुका है.पीएम-किसान योजना की 11वीं किस्त मई, 2022 में जारी की गई थी जबकि 12वीं किस्त अक्टूबर, 2022 में जारी की गई थी. इस योजना के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 2.25 लाख करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. इनमें से 1.75 लाख करोड़ रुपये कोविड-19 काल में किसानों को कई किस्तों में दिए गए थे.

ऐसे चेक कर सकते है अपनी किस्त की स्थति

  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. 
  • अब होम पेज पर डैश बोर्ड पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद में अपना राज्य, जिला और गांव को सलेक्ट करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed