किसानो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सरकार के एलान के बाद अब आधे से कम दाम में मिलेगा ‘DAP’, जानिए नए भाव

DAP किसानो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सरकार के एलान के बाद अब आधे से कम दाम में मिलेगा ‘DAP’, जानिए नए भाव किसानों का खेत में डीएपी डालने का खर्च जल्द ही आधे से भी कम हो जाएगा. मोदी सरकार इस दिशा में लंबे समय से काम कर रही थी, और अब उसने इफ्को द्वारा तैयार किया गया नैनो डीएपी लॉन्च कर दिया है.

ये भी पढ़िए –मार्केट में आ गया है अब तक का सबसे कम बजट वाला AC, कम बिजली खर्च में कर देगा रूम को बर्फ जैसा ठंडा

किसानों को खेती करने के लिए डीएपी उर्वरक (DAP Fertilizer) पर अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. जबकि केंद्र सरकार इस पर भारी सब्सिडी (DAP Subsidy) देती है. ऐसे में मोदी सरकार लंबे समय से ऐसी खाद विकसित करने पर ध्यान दे रही जो किसानों और सरकार दोनों की लागत को घटा दे, और अब कृषि मंत्रालय ने नैनो डीएपी (Nano DAP) को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत डीएपी बोरी की मौजूदा कीमत के मुकाबले आधे से भी कम है.

किसानो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सरकार के एलान के बाद अब आधे से कम दाम में मिलेगा ‘DAP’, जानिए नए भाव

लिक्विड नैनो डीएपी को सहकारी क्षेत्र की खाद कंपनी इफ्को (IFFCO) ने विकसित किया है. इफ्को के मैनेजिंग डायरेक्टर यू. एस. अवस्थी और केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. अवस्थी ने जहां इसे मृदा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया है, तो मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है.

आधा लीटर की बोतल मात्र 600 रुपये

इफ्को के नैनो डीएपी की कीमत 600 रुपये होगी. इतने में 500 मिली यानी आधा लीटर लिक्विड डीएपी मिलेगी. ये डीएपी की एक बोरी के बराबर काम करेगी. देश में यूरिया के बाद डीएपी दूसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली खाद है. इससे पहले इफ्को ने नैनो यूरिया भी विकसित किया है. इसकी बोतल बिना सब्सिडी के 240 रुपये में मिलती है.

डीएपी की एक बोरी की कीमत अभी 1,350 से 1,400 रुपये है. इस तरह किसानों का डीएपी पर होने वाला खर्च आधे से भी कम हो जाएगा. देश में सालाना डीएपी की अनुमानित खपत 1 से 1.25 करोड़ टन है, जबकि घरेलू स्तर पर मात्र 40 से 50 लाख टन डीएपी का ही उत्पादन होता है. बाकी का आयात करना होता है.

नैनो डीएपी से केंद्र सरकार के डीएपी सब्सिडी पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी. साथ ही आयात कम होने से देश के विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने में भी मदद मिलेगी.

किसानो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सरकार के एलान के बाद अब आधे से कम दाम में मिलेगा ‘DAP’, जानिए नए भाव

इन उर्वरको के भी आ सकते नैनो वर्जन

इफ्को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की लॉन्च के बाद अब नैनो पोटाश, नैनो जिंक और नैनो कॉपर फर्टिलाइजर पर भी काम कर रहा है. भारत डीएपी के अलावा बड़े पैमाने पर पोटाश का भी आयात करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed