KTM का बेडा पार करने आ रही है नई Bajaj Pulsar NS200, नए लुक से जीत लेंगी नव युवाओ का दिल

0
KTM का बेडा पार करने आ रही है नई Bajaj Pulsar NS200, नए लुक से जीत लेंगी नव युवाओ का दिल

KTM का बेडा पार करने आ रही है नई Bajaj Pulsar NS200, नए लुक से जीत लेंगी नव युवाओ का दिल। बजाज ऑटो ने आधिकारिक तौर पर अगले कुछ दिनों में देश में 2023 पल्सर एनएस200 लॉन्च करने की घोषणा की है. 2023 बजाज पल्सर एनएस200 कुछ बड़े बदलावों के साथ आएगी. पहले के मुकाबले इसकी ओवरऑल स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग में सुधार होगा, जिससे यह चलाना में ज्यादा मजेदार और ज्यादा सुरक्षित महसूस होगी.

यह भी पढ़िए – लम्बे अरसे के बाद सरिया सीमेंट के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, देखिये क्या है आपके शहर में आज का सरिया का भाव

KTM का बेडा पार करने आ रही है नई Bajaj Pulsar NS200, नए लुक से जीत लेंगी नव युवाओ का दिल

Bajaj Pulsar NS200 के फीचर्स

नई पल्सर NS200 अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस होगी. साथ ही इसमें एक 33 मिमी यूएसडी यूनिट भी देखने को मिल सकता है, जो ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान स्टेबिलिटी और रिस्पॉन्स में सुधार करेगा. यह पूरा सेटअप इसके लैटिन अमेरिका स्पेक मॉडल में देखने को मिलता है, जहां ये बाइक डोमिनार 200 के नाम से उपलब्ध है.

यह भी पढ़िए – 90 के दशक की धासु बाइक Yamaha RX100 एक बार फिर नए अंदाज में मार्केट में करेगी एंट्री, दमदार माइलेज और शानदार लुक देख हो जाओगे दीवाने

KTM का बेडा पार करने आ रही है नई Bajaj Pulsar NS200, नए लुक से जीत लेंगी नव युवाओ का दिल

Bajaj Pulsar NS200 का दमदार इंजन

नई 2023 Bajaj Pulsar NS200 में इंजन पहले की तरह ही रह सकता है। हालांकि, इंजन अब OBD-2 कंप्लेंट होगा। Bajaj NS200 को पावर देने वाला 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो 24.1 bhp और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

Bajaj Pulsar NS200 के सेफ्टी फीचर्स

डुअल-चैनल ABS बाइक की सेफ्टी में सुधार करेगा. यह फीचर पल्सर एन160 नेकेड स्ट्रीटफाइटर (Pulsar N160) में पहले से ही उपलब्ध है. इसके अलावा, 2023 बजाज पल्सर एनएस200 (2023 Bajaj Pulsar NS200) को नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स मिलने की उम्मीद है. इसके नए फीचर्स कीमत को बढ़ा सकते हैं, इनसे इसकी कीमत में 10,000 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed