KTM को मार्केट से खदेड़ने के लिए HERO ने पेश की Xpulse 200 4V, कंपनी ने दिया है बेहद ही शानदार लुक

KTM को मार्केट से खदेड़ने के लिए HERO ने पेश की Xpulse 200 4V, कंपनी ने दिया है बेहद ही शानदार लुक। टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपने Xpulse 200 4V बाइक का अपडेटेड एडिशन पेश किया है. नए एडिशन वाली एडवेंचर बाइक अपडेटेड इंजन और तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस है।

यह भी पढ़िए – 40kmpl दमदार माइलेज के साथ नए लुक में भौकाल मचाने आ रही है Maruti Swift, पॉवरफुल इंजन के साथ Tata की उड़ायेंगी नींद
Hero XPulse 200 4V का दमदार पॉवरफुल इंजन
hero ने अपनी इस शानदार बाइक को नए दमदार इंजन के साथ पेश कर दिया है। नई Hero XPulse 200 4V में अब OBD2 और E20-संगत इंजन दिया गया है जो 20 प्रतिशत तक इथेनॉल-मिश्रित गैसोलीन मिश्रण पर चलेगा। XPulse 200 4V में एक 200cc चार-वाल्व ऑयल-कूल्ड BS-VI इंजन दिया गया है जो 8,000 rpm पर 19 hp की अधिकतम शक्ति और 6,500 rpm पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है।

यह भी पढ़िए – Petrol Pump खोल कर हर महीने करे तगड़ी कमाई, 10वी पास वाले भी कर सकते है आवेदन
Hero XPulse 200 4V के नए कलर
कंपनी ने इस बाइक में नए कलर में पेश किया है। इस स्पोर्ट बाइक को बोल्ड ग्राफिक्स और स्ट्राइकिंग ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन के साथ मैट, नेक्सस ब्लू, टेक्नो ब्लू और इसके बेस वेरिएंट को ब्लैक स्पोर्ट्स रेड के साथ पेश किया गया है. वहीं इसके प्रो वेरिएंट को रैली एडिशन ग्राफिक के साथ पेश किया गया है.

Hero XPulse 200 4V की कीमत
आपको बता दे की कंपनी ने बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें से बेस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 1.38 लाख रुपये रखी गई है। जबकि टॉप वैरिएंट प्रो की एक्स शोरुम कीमत 1.51 लाख रुपये तय की गई है।