KTM ने युवाओ के लिए पेश की अपनी नई Adventure बाइक, दमदार इंजन से हिमालियन को देंगी कड़ी टक्कर

KTM ने युवाओ के लिए पेश की अपनी नई Adventure बाइक, दमदार इंजन से हिमालियन को देंगी कड़ी टक्कर। केटीएम इंडिया ने अपनी 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह बाइक दमदार इंजन से मार्केट पर राज करेंगी। इसकी कीमत भी बिल्कुल कम है जिससे यह युवाओ को काफी पसंद आयेंगी।
यह भी पढ़िए – इस मुर्गी के पालन से किसान की आमदनी में होंगी वृद्धि , एक साल में देती है 300 अंडे, अंडे की कीमत भी है सबसे ज्यादा
KTM ने युवाओ के लिए पेश की अपनी नई Adventure बाइक, दमदार इंजन से हिमालियन को देंगी कड़ी टक्कर
KTM 390 Adventure X के फीचर्स

केटीएम ने अपनी इस बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, ऑफ-रोड मोड के साथ डुअल-चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच और 12-वोल्ट यूएसबी सॉकेट सहित सभी जरूरी फीचर्स दिए हैं। कम हुए फीचर्स की बात करें तो ये वेरिएंट,टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से रहित है। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग एबीएस, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और क्विकशिफ्टर सहित इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स को भी मिस किया जा सकता है। आपको बता दें कि इन बदलावों को लेकर आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़िए – इन Webseries में कर दी है मर्यादा की सारे हदे पार, सीन्स देख आप भी रह जाओगे हैरान
KTM 390 Adventure X का दमदार

KTM 390 Adventure X में 373.2cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC इंजन है, जो 43 bhp और 37 Nm आउटपुट देता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है. ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक हैं, इसमें डुअल चैनल एबीएस मिल जाता है. इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर हैं.
KTM ने युवाओ के लिए पेश की अपनी नई Adventure बाइक, दमदार इंजन से हिमालियन को देंगी कड़ी टक्कर
KTM 390 Adventure X की कीमत

KTM 390 Adventure की शुरुआती कीमत 2.80 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है. वहीं इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 3.38 रुपये है. यानी नई बाइक पहले वाले मॉडल से 1 लाख रुपये सस्ती है. वहीं ये बाइक KTM 250 Adventure से मात्र 36 हजार रुपये महंगी है. ऐसे में इसे खरीदना आपके लिए बेहतर सौदा हो सकता है.