लांच होते ही ये धासु e-bike ख़त्म कर देगी Bullet का वर्चस्व, फुल चार्ज में देगी 300km की रेंज जानिए लांच डेट

0
e-bike ख़त्म कर देगी Bullet का वर्चस्व

देशी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एको तेजस ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही बाजार में ई-डायरोथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी. कंपनी ने क्रूजर-स्टाइल वाली पेशकश को भारत की पहली “मसल” बाइक करार दिया है, जबकि इसकी फोटो से साफ दिखाई देता है कि इसका डिजाइन रॉयल एनफील्ड बुलेट की तरह है.

नई ई-डायरोथ इस महीने के आखिर या जनवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने अपनी अपकमिंग बाइक के कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं. एको तेजस वर्तमान में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है.

ये भी पढ़िए –Kawasaki की इस स्पोर्ट बाईक पर मिल रही है 35000 की भारी छुट इस दिन तक चलेगा यह ऑफर, ऑफर सुन खरीदी के लिए टूट पड़े लोग

पहले इन शहरों में मिलेगी बाइक(Bike will be available in these cities first)

कंपनी इस बाइक के जरिए अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों के बाजारों को टारगेट करना चाहती है. एको तेजस महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में अपने डीलरशिप के माध्यम से मॉडल की बिक्री करेगी. मॉडल के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल खुली है.

300 किमी तक रेंज देगी बाइक(Bike will give range up to 300 km)

E-Dyroth को स्थानीय रूप से बनाया गया है और यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक चल सकती है. इसमें एक अतिरिक्त बैटरी को एडजस्ट करने का विकल्प भी है, जो रेंज को 300 किमी तक बढ़ा सकता है. खरीदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर सरकारी सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं. एको तेजस बेची जाने वाली प्रत्येक बाइक के साथ एक चार्जिंग स्टेशन भी देगा, जिसे इसके डीलर मालिक के पार्किंग एरिया में इंस्टॉल करेंगे.

लांच होते ही ये धासु e-bike ख़त्म कर देगी Bullet का वर्चस्व, फुल चार्ज में देगी 300km की रेंज जानिए लांच डेट

जानें क्या होगी बाइक की टॉप स्पीड(Know what will be the top speed of the bike)

E-Dyroth के फीचर्स की बात करें तो बाइक में ब्लूटूथ और एक मोबाइल ऐप का उपयोग करके बाइक के डैशबोर्ड के माध्यम से कनेक्टेड तकनीक देखने को मिलेगी. बाइक इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन पर नोटिफिकेशन देने में सक्षम होगी. बाइक एक मिड-ड्राइव मोटर के साथ आएगी. बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी.

कई एडवांस फीचर्स से लैस है बाइक(Bike is equipped with many advanced features)

एको तेजस के डायरेक्टर के वेंकटेश तेजा ने कहा, हम भारत की पहली मसल बाइक लॉन्च करके बहुत खुश हैं. इस बाइक में स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम है जो इनबिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल नोटिफिकेशन फीचर के साथ आता है. यह अब तक ईवी बाइक सेगमेंट में पाई जाने वाली सबसे फ्यूचरिस्टिक तकनीक है.

ये भी पढ़िए –Kawasaki की इस स्पोर्ट बाईक पर मिल रही है 35000 की भारी छुट इस दिन तक चलेगा यह ऑफर, ऑफर सुन खरीदी के लिए टूट पड़े लोग

ये भी पढ़िए –Hero HF Deluxe: 80 kmpl माइलेज देने वाली हीरो की धासु एचएफ डीलक्स मात्र 20 हजार रुपये में घर ले जाये, जानिए पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed