लांच से पहले ही नई Maruti Swift ने जीत लिया लोगो का दिल, फीचर्स और 35kmpl के माइलेज से मचायेंगी धमाल

Maruti suzuki कंपनी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। आज मार्केट में इसका अलग ही जलजला है। आज भी लोगों को maruti suzuki पर जितना भरोसा है उसके मुकाबले कोई और कंपनी नहीं टिकती है। वही कंपनी अब नई मारुती स्विफ्ट को मार्केट में उतार रही है। जिसमे आपको बहुत कुछ नया देखने मिल सकता है।
यह भी पढ़िए – तगड़े फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ रॉयल एंट्री होंगी Maruti EECO की, कीमत भी बिल्कुल कम
New Maruti Swift के इंजन में होंगा बदलाव

Maruti Swift के आने के बाद से उसकी सफलता को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियों ने स्विफ्ट के जैसी लुक और फीचर्स वाली बाइकें बाजार में उतारा। हलांकि स्विफ्ट का इंजन, उसकी रफ्तार आकर्षक स्पोर्टी लुक हर किसी को भाया था। अब कंपनी फिर से इस कार में बदलाव करने के मूड में है। आने वाले समय में कंपनी Maruti Swift कार में पॉवरफुल इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर से अपडेट कर सकती है।
यह भी पढ़िए – मात्र 20000 रूपये में दमदार माइलेज वाली Hero HF Deluxe को बना सकते हो अपना, यह है खास प्लान
New Maruti Swift के फीचर्स

पुरानी स्विफ्ट से यह बिल्कुल अलग देखने मिलेंगी। इस कार के लुक को तो स्पोर्टी ही रखा जाएगा। लेकिन दूसरे बदलाओं में इस कार के आगे की डिज़ाइन के ग्रील, नए एलईडी एलिमेंट के साथ ही स्लीक हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर, व्हील आर्च पर फॉक्स एयर वेंट, और रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसी खूबियां दे सकती है।
New Maruti Swift का माइलेज

नई मारुती स्विफ्ट में आपको दमदार माइलेज मिलेगा। नई स्विफ्ट में आपको पॉवरफुल 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दे रहा है। जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन सकती है। नए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से मारुती स्विफ्ट 35-40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
New Maruti Swift की कीमत

Maruti Swift की कीमत के बारे में आप जानना चाहते है तो यह पहले की कीमत के मुकाबले 1.50 लाख से 2 लाख रुपये ज्यादा की हो सकती है।