लुक और माइलेज में Baleno के लिए खतरा साबित हो रही है अपने ही खेमे की ये कार, CNG में Altroz भी है कोसो दूर

लुक और माइलेज में Baleno के लिए खतरा साबित हो रही है अपने ही खेमे की ये कार, CNG में Altroz भी है कोसो दूर

लुक और माइलेज में Baleno के लिए खतरा साबित हो रही है अपने ही खेमे की ये कार, CNG में Altroz भी है कोसो दूर भारत में सीएनजी कारों का दबदबा बढ़ रहा है. यही वजह है कि अब कार कंपनियां मार्केट में अपनी सीएनजी मॉडलों की संख्या बढ़ा रही हैं. लोग सीएनजी कारों को अधिक मिलेगी के चलते पसंद करते हैं. जहां एक पेट्रोल कार औसतन 14-18 kmpl की माइलेज देती है. वहीं एक सीएनजी कार 20-25 km/kg की माइलेज आसानी से दे देती है. सीएनजी की कीमत पेट्रोल से कम है और माइलेज अधिक मिलने के वजह से इन्हें चलाना काफी किफायती हो जाता है.

ये भी पढ़िए –माइलेज की रानी Bajaj Platina मार्केट में मचा रही है ग़दर, शानदार फीचर्स और लाजवाब लुक से बनी मिडिल फैमिली की पहली पसंद

पेट्रोल कारों की तरह मारुति सुजुकी सीएनजी कार मार्केट पर भी राज करती है. सीएनजी पैसेंजर कार में मारुति का शेयर 69% प्रतिशत है. मारुति की हिस्सेदारी कितनी बड़ी है इसका अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि कंपनी ने 2023 के छह महीनों में 1,15,484 सीएनजी कारें बेची हैं. मारुति ने सीएनजी मॉडलों की संख्या में विस्तार करना जारी रखा है. हाल ही में कार निर्माता ने अपनी नई क्रॉसओवर एसयूवी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को सीएनजी में लॉन्च किया है. गौरतलब है कि ये कार मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है.

Maruti Fronx माइलेज भी है धाकड़

यदि बात करे Maruti Fronx के माइलेज की तो वो बेहद शानदार है सीएनजी में मारुति बलेनो की सर्टिफाइड माइलेज 30.61 km/kg है, जबकि फ्रोंक्स की माइलेज 28.51 km/kg है. वहीं कीमत के मामले में भी दोनों कारों के बीच कड़ा मुकाबला है. मारुति बलेनो के सीएनजी मॉडल (डेल्टा सीएनजी) की कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, वहीं फ्रोंक्स के सीएनजी मॉडल (सिग्मा सीएनजी) की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. देखा जाए तो बलेनो सीएनजी और फ्रोंक्स सीएनजी की माइलेज में ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं फ्रोंक्स बलेनो से सिर्फ 6,000 रुपये महंगी है.

ये भी पढ़िए –भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही Tata Sumo अपने नए शानदार लुक में, झन्नाटेदार फीचर्स और पावरफुल इंजन से Mahindra Bolero को देंगी टक्कर

लुक और माइलेज में Baleno के लिए खतरा साबित हो रही है अपने ही खेमे की ये कार, CNG में Altroz भी है कोसो दूर

Maruti Fronx इंजन

बलेनो और फ्रोंक्स के पावर फिगर में समान हैं. दोनों कारों में कंपनी ने 1197 सीसी का 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया है जो 76.43bhp की पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों कारें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं. वहीं स्पेस के लिहाज से फ्रोंक्स बलेनो से थोड़ी बेहतर है. बड़े साइज के चलते फ्रोंक्स के इंटीरियर में थोड़ा ज्यादा स्पेस मिलता है. अप्रैल में लॉन्च होने के बाद से ही फ्रोंक्स की बिक्री अच्छी चल रही है. जून में इसकी 7,991 यूनिट्स की सेल हुई है.

जानिए Maruti Fronx के सेफ्टी फीचर्स के बारे में

Maruti Fronx सेफ्टी फीचर्स में भी बेहद लाजवाब है सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, फ्रोंक्स 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, चार एयरबैग जैसै फीचर्स के साथ आती है। कंपनी आगे दावा करती है कि फ्रोंक्स HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो इसे एक सुरक्षित शेल और संरचनात्मक कठोरता मुहैया कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed