MP JOB : मध्यप्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी के पदों पर निकली है सीधी भर्ती, 80500 मिलेंगी सैलरी

0
mp bharti

 MP JOB : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1019 पदों पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी की भर्ती निकली है। MPPEB द्वारा समूह 2 उप समूह 4 के तहत निकली भर्ती में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पदों को बढ़ाया गया है। इस भर्ती के लिए 05 जनवरी 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे।

मध्य प्रदेश सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। MP Sahayak Vikas Vistar Adhikari Bharti 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 है।

एमपीपीईबी एडीईओ भर्ती 2023 लघु अधिसूचना (MPPEB ADEO Recruitment 2023 Short Notification)

विभाग का नाममध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
परीक्षा का आयोजकमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
पद का नामसहायक विकास विस्तार अधिकारी
कुल पद1019 पद
शैक्षिणक योग्यताग्रेजुएशन
सैलरी25300-80500/-
आयु सीमा18-40 वर्ष
अंतिम तिथि19/01/2023
परीक्षा तिथि15/03/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/

MP PEB सहायक विकास अधिकारी भर्ती 2023 विवरण (MP PEB Sahayak Vikas Vistar Adhikari Recruitment 2023 Details)

    एमपीपीईबी एडीईओ भर्ती 2023 शैक्षिक योग्यता (MPPEB ADEO Recruitment 2023 Educational Qualification)

    आवेदक किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

    एमपी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भर्ती 2023 आयु सीमा (MP Panchayat And Gramin Vikas Vibhag Bharti 2023 Age Limit)

    न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
    अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)40 वर्ष
    महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)45 वर्ष
    अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए)45 वर्ष
    • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
    • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

    यह भी पढ़िए – Sarkar Yojana : सरकार की इस योजना में किसानों को मिलेगी फ्री गाय और 900 रूपये, यहां देखे पूरी जानकारी

    एमपीपीईबी एडीईओ भर्ती 2023 आवेदन शुल्क (MPPEB ADEO Recruitment 2023 Application Fees)

    सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
    एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
    सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं

    एमपीपीईबी एडीईओ रिक्ति 2023 महत्वपूर्ण तिथियां (MPPEB ADEO Vacancy 2023 Important Dates)

    आवेदन प्रारम्भ तिथि05/01/2023
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि19/01/2023
    परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि19/01/2023
    फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि24/01/2023
    परीक्षा तिथि15/03/2023

    यह भी पढ़िए – Tappu Shaadi : तारक मेहता के टप्पू इस खूबसूरत हसीना से कर रहे है शादी, इस हसीना के सेक्सी लुक के आगे बबिता जी और सोनू भरते है पानी

    एमपीपीईबी एडीईओ भारती 2023 चयन प्रक्रिया (MPPEB ADEO Bharti 2023 Selection Process)

    उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, और मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

    एमपीपीईबी एडीईओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for MPPEB ADEO Recruitment 2023?)

    • सबसे पहले उम्मदीवार MPPEB ADEO Recruitment 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
    • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर PEB प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
    • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
    • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से Online कर आवेदन फॉर्म भरे।
    • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को Submit करे।
    • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You may have missed