Mahindra Scorpio N ने नए अवतार से ऑटोसेक्टर में रखा अपना रुतबा बरक़रार, Hyundai, Tata से हुई कई ज्यादा बिक्री

Mahindra Scorpio N ने नए अवतार से ऑटोसेक्टर में रखा अपना रुतबा बरक़रार, Hyundai, Tata से हुई कई ज्यादा बिक्री। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक से हंगामा मचा दिया है। पिछले महीने, यानी मार्च सेल्स रिपोर्ट देखें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टाटा मोटर्स, हुंडई और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों के पावरफुल एसयूवी को बिक्री के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़िए – गंगा भैस एक दिन में देती है 31 लीटर दूध, हर महीने होंगी अच्छी कमाई, इस साल बना दिया नया रिकॉर्ड
Mahindra Scorpio N ने नए अवतार से ऑटोसेक्टर में रखा अपना रुतबा बरक़रार, Hyundai, Tata से हुई कई ज्यादा बिक्री
इस साल हुई अच्छी खासी बिक्री

आपको बता दे की मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा का दबदबा कायम है। कंपनी की स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो एन एसयूवी की मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों एसयूवी की मिड साइज सेगमेंट में कुल 8788 यूनिट्स की बिक्री की। इसके साथ ही एसयूवी की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण वेटिंग पीरियड भी लगातार बढ़ रहा है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर स्कॉर्पियो ब्रॉन्ड ने 44.99 और मंथ ऑन मंथ बेसिस पर 26.45 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।
इन गाड़ियों से आगे निकली Mahindra Scorpio

प्राप्त जानकारी अनुसार एमजी मोटर इंडिया ने बीते मार्च 2023 में हेक्टर और हेक्टर प्लस को 4,105 ग्राहक मिले। इन दोनों एसयूवी की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी सालाना रूप से हुई है। वहीं, टाटा मोटर्स ने पिछले महीने हैरियर की 2,561 यूनिट और सफारी की 1,890 यूनिट बेची है। हुंडई अल्कजार को पिछले महीने 2,519 ग्राहक नसीब हुए।
Mahindra Scorpio-N की कीमत

इस गाड़ी ने कई लोगो के दिलो पर राज कर लिया है। इस गाड़ी के लिए लोग वेटिंग करने के लिए तैयार है। भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio-N 7 सीटर एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 24.05 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, Mahindra Scorpio Classic की एक्स शोरूम कीमत 12.64 लाख रुपये से लेकर 16.14 लाख रुपये तक है।