ऑटोसेक्टर में सनसनी मचाने आ रही Mahindra Thar अपने नए वैरिएंट में, दमदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ देखे कीमत

0
ऑटोसेक्टर में सनसनी मचाने आ रही Mahindra Thar अपने नए वैरिएंट में, दमदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ देखे कीमत

ऑटोसेक्टर में सनसनी मचाने आ रही Mahindra Thar अपने नए वैरिएंट में, दमदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ देखे कीमत। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के किफायती टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इस एसयूवी को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) या BS6 फेज-टू के अनुसार नए इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है. लेकिन इस SUV के लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इसके डिटेल्स लीक हो गए हैं. 

यह भी पढ़िए – मार्केट में भूचाल मचाएगी Maruti Wagon R अपने नए अवतार में, शानदार माइलेज और शक्तिशाली इंजन के साथ ऑटोसेक्टर में करेंगी राज

बता दें की आगामी 1 अप्रैल से देश भर में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) लागू किए जा ने की योजना है. इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइन-अपको इस नए नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट करने मे लगे हैं. इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसारMahindra That को जल्द ही RDE मानदंड और E20 ईंधन-तैयार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ अपडेट किया जाएगा।

Mahindra Thar का तगड़ा इंजन

मौजूदा समय में, इस SUV का 4×4 वेरिएंटएं 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. वहीं महिंद्रा थार का रियल व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंटएं में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 117bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बताया जा रहा है कि कंपनी महिंद्रा थार के साथ ही अपने अन्य एसयूवी मॉडलों को भी नए इंजन के साथ अपडेट करेगी . कंपनी के व्हीकल पोर्ट फोलियो में एक्सयूवी 300, एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो क्लॉसिक, स्कॉर्पियो -एन, बोलेरो , बोलेरो नियो और एमपीवी शामिल हैं.

यह भी पढ़िए – स्पोर्टी लुक में Yamaha RX100 आ रही है नए अवतार में, धमाकेदार साउंड से मार्केट में होंगा मचायेंगी कहर

Mahindra Thar का न्यू वेरिएंटएं और कीमत

कंपनी ने नई एंट्री-लेवल Mahindra Thar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. Thar 2WD के केबिन में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है और इसे स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के दरवाजे के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस कि या जा सकता है. बटन की बात करें तो यह ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आता है. सेंट कंट्रोल और डोर अनलॉक
लॉक जो कंट्रोल पैनल से सेंटर कंसोल पर रिपोजिशन किए गए हैं. इसके अलावा , थार को Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउटसाइड मिरर (ORVM’s)
और एलईडी डेटा इम रनिंग लैंप मिलते हैं. इसकी कीमत 9.99 लख रुपये से शुरू हो ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed