माइलेज में सब बाइक को पछाड़ने के लिए Platina ने लांच कर दी अपनी जबरदस्त धासु बाइक, एक बार फुल टैंक कराने पर पंहुचा देगी दिल्ली से देहरादून

platina

माइलेज का बाप Bajaj Platina आ रही है नए स्पोर्टी लुक में, धांसू फीचर्स और दमदार इंजन से करे पहाड़ो पर चढ़ाई, अगर आप भी बेस्ट माइलेज बाइक की तलाश में हैं और आपका बजट बाधक बन रहा है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं बजाज की प्लेटिना (Bajaj Platina 110) के बारे में. इसे आप मिनिमम डाउनपेमेंट के साथ घर ला सकते हैं. यह बाइक अपने सेगमेंट में ABS सिस्टम के साथ आने वाली 110cc इंजन की पहली बाइक है।

ये भी पढ़िए – मात्र 2340 रुपये में घर ला सकते है यह दमदार माइलेज और आरामदायक सीट वाली Bajaj CT 110X, यह है पूरा प्लान

जानिए Bajaj Platina के दमदार इंजन के बारे में

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

maxresdefault 2022 12 30T191415.178

जानिए नयी Platina के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में

इस बाइक में बजाज ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

यह भी पढ़िए – Electric Tractor : किसानो के लिए आ गया हैं यह कम खर्चे वाला छोटू इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर, बिना ड्राइवर के कर लेगा सब काम

माइलेज में सब बाइक को पछाड़ने के लिए Platina ने लांच कर दी अपनी जबरदस्त धासु बाइक, एक बार फुल टैंक कराने पर पंहुचा देगी दिल्ली से देहरादून

दमदार माइलेज के साथ एक बार फुल टैंक कराने पर पंहुचा देगी दिल्ली से देहरादून

यह बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के अनुसार, 1 लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

maxresdefault 2022 12 30T191432.725

यह भी पढ़िए – ऑटो सेक्टर में एक बार फिर राज करने नए डेसिंग लुक में नए अपडेट के साथ तहलका मचाने आ रही है Yamaha RX 100, Bullet Jawa जैसी गाड़ियों को देंगी टक्कर

जानिए नयी Bajaj Platina की कीमत के बारे में

कीमत की बात करें तो डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट इस बाइक का टॉप मॉडल है जो 69,216 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. वहीं इसकी ऑन रोड होने कीमत 83,667 रुपये है।

maxresdefault 2022 12 30T191357.458

जानिए नयी Bajaj प्लेटिना के फाइनेंस प्लान के बारे में

बजाज की इस बाइक को दो तरीके से खरीद सकते हैं. पहला ऑप्शन कैश का है जिसके लिए आपके पास 84 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी. दूसरा ऑप्शन फाइनेंस का है. फाइनेंस के लिए आपको महज 8 हजार रूपये की जरूरत पड़ेगी.फाइनेंस पर इस बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, इस बाइक को खरीदने के लिए बैंक से 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 72,481 रुपये का लोन लेना होगा। लोन अमाउंट को हरी झंडी मिलने के बाद न्यूनतम डाउनपेमेंट के तौर पर 8 हजार रुपये जमा करने होंगे. इसके बाद इस बाइक को आप अपने घर ले जा सकेंगे. लोन शुरू होने के बाद आपको अगले 36 महीने तक हर महीने 2,329 रुपये की आसान किस्तें चुकानी होंगी।

माइलेज में सब बाइक को पछाड़ने के लिए Platina ने लांच कर दी अपनी जबरदस्त धासु बाइक, एक बार फुल टैंक कराने पर पंहुचा देगी दिल्ली से देहरादून

ये भी पढ़िए –SARIYA-CEMENT RATE: नए साल में बड़ी खुशखबरी लगातार आ रही सरिया और सीमेंट के भाव में गिरावट, जानिए क्या है आपके शहर के भाव

ये भी पढ़िए –सिर्फ 5 लाख रुपये में ख़रीदे Maruti Eeco, नए दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में ताबड़तोड़ एंट्री कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed