मालवी गाय देती है एक दिन में 15 लीटर दूध, किसान भाई इस गाय का पालनकर बन सकते है मालामाल

Pashupalan : मालवी गाय देती है एक दिन में 15 लीटर दूध, किसान भाई इस गाय का पालनकर बन सकते है मालामाल। पशुपालन का बिज़नेस आपको अच्छी कमाई करा सकता है। आज सरकार भी पशुपालन के लिए मदद कर रही है। मालवी भारत में अभी तक की सबसे अधिक दूध देने वाली नस्लों की गायों की लिस्ट में आती है. दूध के भाव इन दिनों काफी बढ़ते जा रहे है। गाय के दूध की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। आप मालवी गाय का पालन कर अच्छी कमाई कर सकते हो।

यह भी पढ़िए – रश्मिका मंदना को छोटी ड्रेस पहना पड़ा महँगा, इस ड्रेस में हुई Oops मोमेंट का शिकार, देखे तस्वीरें
मालवी गाय देती है 15 लीटर दूध
आपको बता दे की मालवी नस्ल की गाय हर रोज 12 से 15 लीटर दूध देती है. जो दूसरी गायों की तुलना में करीब डेढ़ गुना है. यही नहीं मालवी गाय के दूध में वसा की मात्रा भी दूसरी गायों से ज्यादा पाई जाती है. मालवी गाय के दूध में 4.5 फीसदी से ज्यादा फैट पाया जाता है. फैट ज्यादा होने से इस गाय के दूध की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। इस नस्ल की गाय 20 से 50 हजार रुपये तक मिल जाती है.

यह गाय मध्यप्रदेश में पाई जाती है
यह खास गाय मध्य प्रदेश के मालवा के अलावा आपको इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर में इन गाय का पालन किया जाता है. मध्यप्रदेश के अलावा यह गाय हैदराबाद में भी पाला जाती है. सुडौल बनावट के कारण कई जगह मालवी प्रजाति के बैलों का भार ढोने और खेती के लिए भी किया जाता है. यह नस्ल गाय की कांकरेज नस्ल से काफी समान है. यह गाय बहुत ही खास गाय है।

मालवी गाय देती है एक दिन में 15 लीटर दूध, किसान भाई इस गाय का पालनकर बन सकते है मालामाल
बहुत ही खास होती है यह गाय

- मालवी गाय सफेद, भूरे या सफेद-भूरे रंग की होती हैं.
- इसके गर्दन, कंधे, कूबड़ का रंग भूरा-काला होता है.
- आंखों के आसपास के बाल काले रंग के होते हैं.
- इस गाय का छोटा सिर, चौड़ा थूथन होता है जो थोड़ा उठा हुआ होता है.
- छोटे लेकिन मजूबत पैर होते हैं. इनके खुर काले और मजबूत होते हैं.
- सींग बड़े और बाहर की ओर निकले होते हैं.
- छोटे कान, मध्यम पूंछ, सीधी पीठ भी इस नस्ल की विशेषता है.
- मालवी गाय का औसत वजन 350 किलो तक होता है.
- ये मवेशी उबड़-खाबड़ सड़कों पर भारी भार उठाने में सक्षम होते हैं.