मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों को दिन में तारे दिखाने नए अवतार में आ रही है Maruti EECO, नए लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज में BOLERO से भी आगे

मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों को दिन में तारे दिखाने नए अवतार में आ रही है Maruti EECO, नए लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज में BOLERO से भी आगे। Maruti Eeco 2023 New Model देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी पसंदीदा कार Eeco को नए अवतार में उतार सकती है। कंपनी Eeco के पुराने मॉडल को कंटिन्यू कर नया मॉडल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मारुति इस कार को त्योहारी सीजन में बाजाार में पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने नए मॉडल की Eeco में कई फीचर्स में भी बदलाव किया है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़िए – Maruti Baleno : 30KMPL दमदार माइलेज वाली इस कार ने हिला के रख दिया ऑटोसेक्टर को, मार्केट में है इसकी भयंकर डिमांड
मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों को दिन में तारे दिखाने नए अवतार में आ रही है Maruti EECO, नए लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज में BOLERO से भी आगे
Maruti Eeco 2023 में देखने मिलेंगे गजब के फीचर्स

मारुती सबसे पहले इसके सेफ्टी फीचर्स पर काम करेंगी। यह बहुत ही जरूरी है इस गाड़ी में। Maruti Eeco 2023 के अपकमिंग मॉडल में यूजर्स को एसी, पावर स्टियरिंग, स्टियरिंग एडजस्टमेंट और सीट एडजस्टमेंट जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। जबकि मौजूदा इको में पावर स्टियरिंग और स्टियरिंग हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स गायब हैं। इसलिए कंपनी नए मॉडल में एसी, पावर स्टियरिंग, स्टियरिंग एडजस्टमेंट और सीट एडजस्टमेंट जैसे कूल फीचर्स शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़िए – Sarkar Yojana : पशुपालन का बिज़नेस कर बन सकते है लखपति, पशुपालन के लिए सरकार दे रही है भरपूर सब्सिडी
Maruti Eeco 2023 का दमदार इंजन

ग्राहकों को अब नई Eeco के इंजन में बदलाव देखने मिलेंगा। Eeco में अब ग्राहकों को 1.2L G12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा दमदार इंजन मिलेगा। वहीं, नई इको का सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है। CNG में आपको दमदार माइलेज देखने मिलेंगा। फिर एक बार यह नए अवतार में मार्केट पर राज करेंगी।
मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों को दिन में तारे दिखाने नए अवतार में आ रही है Maruti EECO, नए लग्जरी फीचर्स और दमदार माइलेज में BOLERO से भी आगे
Maruti Eeco 2023 की कीमत

इसके सेफ्टी फीचर्स और लुक में बदलाव से इसकी कीमत में भी बदलाव हो सकता है। नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास रह सकती है। वहीं, इको एक डिलिवरी वैन Eeco Cargo की भी बिक्री करता है। अपकमिंग इको में नया कार्गो वेरिएंट भी नजर आ सकता है। इको की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 4.6 लाख रुपए से शुरू होती है और इसकी प्रति माह 10 हजार यूनिट बिकती हैं।