मार्केट में आग लगाने Tata ला रही है धड़ाधड़ ये दमदार 4 SUV, दमदार फीचर्स और लग्जरी लुक के साथ करेगी ऑटोसेक्टर पर राज

0
Tata लगाने वाली है मार्केट में आग, धड़ाधड़ आ रही 4 SUV, आखिरी वाली में CNG मिलेगा

Tata New Car Launch: टाटा मोटर्स फिलहाल देश की तीसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी बनी हुई है. टाटा की नेक्सॉन कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करती रहती है. अब जल्द ही कंपनी मार्केट में 4 एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. खास बात है कि इनमें से एक सीएनजी कार होगी. यहां हम आपके लिए इन 4 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

ये भी पढ़िए –Yamaha RX100 की भारतीय मार्केट में होंगी जल्द ही धमाकेदार एंट्री, शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन से करेगी Bullet और Jawa की बोलती बंद

Tata Harrier and Safari Facelift

2023 Tata Harrier और Safari फेसलिफ्ट की बुकिंग देश में पहले ही शुरू हो चुकी है. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सबसे बड़े अपग्रेड के रूप में आएगा. दोनों एसयूवी में नया 10.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है. इनके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. अपडेटेड हैरियर और सफारी 2.0L टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल जारी रखेगी, जो 170bhp और 350Nm जेनरेट करते हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे.

New Tata Nexon 2024

एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट अगस्त तक बाजार में आ जाएगी.  इसमें अधिकांश कॉस्मेटिक बदलाव सामने की तरफ किए जाएंगे. कहा जा रहा है कि अपडेटेड नेक्सॉन को ADAS तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है. कॉम्पैक्ट टाटा एसयूवी में नई हैरियर और सफारी से एक नई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट लेने की संभावना है. इसमें 1.2L पेट्रोल (125bhp/225Nm) और 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा

ये भी पढ़िए –लग्जरी फीचर्स के साथ Bajaj Platina 110 ने मार्केट में लाया भूचाल, दमदार माइलेज से बनी ऑटोसेक्टर की रानी

Tata Punch CNG

टाटा पंच सीएनजी को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसमें  फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह लगभग 70bhp – 75bhp की पावर और 100Nm के करीब टॉर्क देता है. इसे केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. पंच सीएनजी में नया डुअल सिलिंडर लेआउट है जो एक अच्छा बूट स्पेस ऑफर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed