मार्केट में आतंक मचाने नए अवतार और कम कीमत में आ रही है Maruti EECO, नए लुक से TATA की गाड़ियों को देंगी टक्कर

Maruti EECO

मार्केट में आतंक मचाने नए अवतार और कम कीमत में आ रही है Maruti EECO, नए लुक से TATA की गाड़ियों को देंगी टक्कर। मारुति सुजुकी अपने किफातयी, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज वाली कारों के लिए जानी जाती है. ये देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार ब्रांड है. कंपनी ने बाजार में तकरीबन हर सेग्मेंट में, चाहे वो हैचबैक हो या सेडान, एसयूवी, एमपीवी हर कैटेगरी में अपने वाहनों को पेश किया है.

यह भी पढ़िए – युवाओ की पसंदीदा बाइक TVS Raider 125 शानदार माइलेज के साथ मार्केट में मचा रही बवाल, कम कीमत में देखे नए एडवांस फीचर्स

Maruti EECO के फीचर्स देखने मिलेंगे नए

जैसा की आपको बता दे की Maruti EECO के फीचर्स आपको नए देखने मिलेंगे। यह कार अपने किलर लुक और फीचर्स के साथ में आती है। कंपनी ने इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), नया स्टीयरिंग व्हील, एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें नई बैटरी सेवर फंक्सन के साथ में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम औऱ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट जैसे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

मार्केट में आतंक मचाने नए अवतार और कम कीमत में आ रही है Maruti EECO, नए लुक से TATA की गाड़ियों को देंगी टक्कर

यह भी पढ़िए – Ladli Behna Yojana 2023 : लाड़ली बहन योजना के आवेदन की स्थति की करे इस आसान तरीके से जांच

Maruti EECO का दमदार इंजन

Maruti EECO में 1.2 लीटर का के सीरीज ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 89 बीएचपी का पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें मैनुअल गियर बॉक्स का विकल्प मिलने वाला है। कंपनी ने कहा है कि इस बार इसका पेट्रोल वर्जन में 16 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट में 21 किलोमीटर का माइलेज देगी। यह पहली बार होगा जब मारुति ने अपने किसी कार में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। यानी कि आप फैमिली के साथ बड़े ही आराम से सफर कर सकेंगे।

मार्केट में आतंक मचाने नए अवतार और कम कीमत में आ रही है Maruti EECO, नए लुक से TATA की गाड़ियों को देंगी टक्कर

Maruti EECO की हुई रिकॉर्डतोड़ बिक्री

जब इस कार को साल 2010 में पहली बार लॉन्च किया गया था, तो पहले 5 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने में तकरीबन 8 साल का समय लगा. वहीं अन्य 5 लाख यूनिट्स का आंकड़ा कंपनी ने केवल अगले 3 सालों में ही पूरा कर लिया. बीते फरवरी महीने के सेल्स रिपोर्ट बताते हैं कि टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी की कुल 7 कारें शामिल हैं, जिनमें से Maruti Eeco भी है और ये आठवें पायदान पर रही है. बिक्री के मामले में इस कार ने टाटा पंच और हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed