मार्केट में अपनी बादशाहत कायम करने वापस आ रही है Hero Karizma, धमाकेदार फीचर्स से Suzuki Gixxer को देंगी कड़ी टक्कर

मार्केट में अपनी बादशाहत कायम करने वापस आ रही है Hero Karizma, धमाकेदार फीचर्स से Suzuki Gixxer को देंगी कड़ी टक्कर। Hero की Karizma बाइक काफी लोगों की पसंदीदा बाइक हुआ करती थी। hero ने इसे बहुत पहले ही स्पोर्टी लुक में कम दाम में मार्केट में पेश किया था। सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर कंपनी इसको नए अवतार में मार्केट में उतार सकती है। अगर कम्पनी इसको मार्केट में उतारती है तो इसमें आपको बहुत से नए बदलाव देखने मिल सकते है।

यह भी पढ़िए – Maruti की माइलेज क्वीन Maruti WagnoR आ रही है नए अवतार में, किलर लुक देख Tata Punch को छूटेंगी कंपकंपी
Hero Karizma 2023 का इंजन
आपको बता दे कम्पनी इसके इंजन में बदलाव करने वाली है। न्यू जनरेशन Karizma ZMR में नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किए गए सिंगल सिलेंडर वाले 210cc इंजन को लगाया जाएगा। यह इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। हालांकि कंपनी ने इसकी पावर और टॉर्क के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई-जेन करिज्मा जेडएमआर करीब 25 बीएचपी की अधिकतम पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है. साथ ही इसके माइलेज में भी बदलाव देखने मिल सकता है।

यह भी पढ़िए – Desi Jugaad : इस सख्स ने किया गजब का कारनामा खटिया को बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी बोलेंगे क्या तो कारनामा है
Hero Karizma 2023 के नए फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको सारे ही डिजिटल फीचर्स देखने मिलने वाले है। नई हीरो करिज्मा में अभी बहुत डिटेल्स सामने आई हैं. लेकिन इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्प्लिट सीट और नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिल सकते हैं.

Hero Karizma 2023 लांच
नई Hero Karizma 2023 की मार्केट में एंट्री कब होंगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है पर उम्मीद की जा रही है कि 2024 में यह मार्केट में देखने मिल सकती है। इसका मुकाबला KTM, Apache, Suzuki Gixxer जैसी गाड़ियों से देखने मिल सकता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये हो सकती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.60 लाख रुपये तक जा सकती है.