मार्केट में बवंडर मचाने जल्द आ रहा है Mahindra Bolero का रापचिक मॉडल, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देगी Innova को टक्कर

मार्केट में बवंडर मचाने जल्द आ रहा है Mahindra Bolero का रापचिक मॉडल, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देगी Innova को टक्कर

मार्केट में बवंडर मचाने जल्द आ रहा है Mahindra Bolero का रापचिक मॉडल, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के साथ देगी Innova को टक्कर भारत में महिंद्रा ऑटो मेकर कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी कार बोलेरो का अब बीएस6 अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में उतार चुकी है। 2023 बोलेरो को अपने लॉन्च के बाद  ग्राहकों की जबरदस्त मांग से   टॉप सेलिंग सेगमेंट की लिस्ट में शुमार हो गया  है। महिंद्रा बोलेरो भारतीय बाजार में दो दशक से अधिक समय से बेहतरीन SUVs व्हीकल बनाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली  एसयूवी है। इस कंपनी के लगभग सभी सेगमेंट्स की मजबूत बिल्ड क्वालिटी, उच्च ग्राउंड क्लियरेंस और शक्तिशाली इंजन के कारण, यह शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद एसयूवी कार साबित हुई  है।

ये भी पढ़िए –Honda Shine के छक्के छुड़ाने नए अवतार में आ गई है Hero HF Deluxe, अब बाइक पर ही मोबाइल हो जायेंगा चार्ज, कीमत भी सबसे कम

Mahindra Bolero में मिलेगा रापचिक लुक

2023 में लॉन्च होने वाली 2023 Mahindra Bolero में कई मायने में अपने ओल्ड सेगमेंट से कहीं ज़्यादा बेहतर हो चुकी है। इस सेगमेंट के फीचर्स से लेकर इसका लुक और डिजाइन भी पूर्णतः नया हो गया है। नई बोलेरो का फ्रंट लुक को काफी ज्यादा ट्रेंडी  बनाया गया है। जिसमें नया ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और डायमंड-कट अंडर-गार्ड शामिल हैं। साथ ही यह एक नया बंपर भी  जोड़ा गया है। 

ये भी पढ़िए –Honda Shine के छक्के छुड़ाने नए अवतार में आ गई है Hero HF Deluxe, अब बाइक पर ही मोबाइल हो जायेंगा चार्ज, कीमत भी सबसे कम

जानिए Mahindra Bolero के बारे में

नई महिंद्रा बोलेरो 2023 मॉडल में बदलाव की बात करें तो इसके इंजन की स्पेसिफिकेशन को भी अपडेट किया गया है। नया मॉडल 1.5 लीटर महिंद्रा mHawk इंजन के साथ शामिल है, जो 75 बीएचपी का पावर और 210 न्यूटन मीटर की टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। यह इंजन एक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। नई महिंद्रा बोलेरो में कॉम्फर्ट और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जिसमें बोलेरो में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, एबीएस और ईबीडी शामिल होंगे। इसके अलावा, नई बोलेरो में एयरबैग और पार्किंग सेंसर को इस ने अपने नए वेरिएंट में भी बदलाव कर गाड़ी को और बेहतर बनाने के लिए उच्च स्तर की तकनीक को शामिल किया है।

Mahindra Bolero का मजबूती के मामले में कोई तोड़ नहीं

maxresdefault 2023 05 06T123429.063

यदि बात करे तो Mahindra बोलेरो का मजबूती के मामले में दूसरी गाड़ियों से कई आगे है नई बलेरो 2023 की शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों से बंपर बुकिंग आ रहीं हैं। नई महिंद्रा 2023 बोलेरो की खासियत यह है कि सिटिंग स्पेस बहुत ज्यादा होने के साथ ही ग्रामीण अंचल में उबड़ खाबड़  सड़कों पर भी  इसका रिस्पांस काफी अच्छा मिलता है। इन्हीं कारणों से आज भी ग्रामीण इलाको में महिंद्रा बोलेरो का बोलबाला है। 

जानिए क्या हो सकती है Mahindra Bolero की कीमत

बेलेरो न्यू सेगमेंट में अलग से एयरबैग के बदले महिंद्रा कंपनी ने इस नई Bolero 2023 SUV की कीमतों में मामूली इजाफा किया है। बोलेरो तीन वेरिएंट्स बी4,  बी6 और बी6 ऑप्ट में आती है जिनकी कीमतें14,000-16,000 रुपये तक बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed