मार्केट में धमाल मचाने आ गई है सस्ती Sunroof वाली Tata Altroz CNG, नए फीचर्स से Maruti Glanza को देंगी कड़ी टक्कर

मार्केट में धमाल मचाने आ गई है सस्ती Sunroof वाली Tata Altroz CNG, नए फीचर्स से Maruti Glanza को देंगी कड़ी टक्कर। टाटा मोटर्स ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Altroz के सभी वेरिएंट्स को सनरूफ फीचर के साथ अपडेट किया है. आपको बता दें कि, हुंडई आई20 के बाद ये सेग्मेंट की दूसरी कार है, जिसमें यह फीचर दिया गया है. दिलचस्प बात ये है कि, ये सबसे किफायती कार भी है जो कि सनरूफ (Sunroof) फीचर के साथ आती है. सनरूफ से लैस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Tata Altroz CNG के नए फीचर्स
Tata Altroz CNG के नए फीचर्स की बात करें तो ऑल्ट्रोज सीएनजी में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर कैमरा देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़िए – नवजवान लड़को की पसंदीदा बाइक Yamaha RX100 आ रही है नए स्टाइलिश लुक में, दमदार इंजन से देंगी Bullet को पटकनी

Tata Altroz CNG में मिलता हो शानदार इंजन
इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये कार पहले की ही तरह 86hp वाले 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 110hp के 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 90hp के पावर आउटपुट वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इन इंजनों को बतौर स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है हालांकि 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है.

Tata Altroz CNG सेफ्टी में है No. 1
आपको बता दे की टाटा की यह सबसे सेफेस्ट कार है. Global NCAP की तरफ से कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. जिसकी वजह से लोग अब इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसका मुकाबला बलेनो और ग्लेजा से होंगा।