मार्केट में एक बार फिर भौकाल मचाने Hero Splender आ रही है Electric अवतार में, दमदार रेंज के साथ पेट्रोल गाड़ियों की करेंगी बोलती बंद

मार्केट में एक बार फिर भौकाल मचाने Hero Splender आ रही है Electric अवतार में, दमदार रेंज के साथ पेट्रोल गाड़ियों की करेंगी बोलती बंद। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। Hero Splender भी नए अवतार में मार्केट में आ सकती है। आज मार्केट में आपको बहुत सी इलेक्ट्रिक बाइक देखने मिल जाती है। जो की दमदार रेंज देती है। याने आप कम खर्चे में लम्बा सफर तय कर सकते है।
यह भी पढ़िए – Alto की मार्केट से बिदाई करने आ रही है Hyundai Exter, दमदार इंजन के साथ मार्केट में जुलाई में रखेंगी कदम
मार्केट में देखने मिलती है Hero Splender Electric
मार्केट में बहुत से लोगों के पास Hero Splender Electric अवतार में देखने मिलती है। इन लोगों ने किट लगाकर ही बाइक को इलेक्ट्रिक अवतार में बना लिया है। जिसे एक बार चार्ज कर लम्बा सफर तय किया जा सकता है। आप भी कम खर्चे में इस बाइक को बना सकते है। आज हीरो स्प्लेंडर मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। कम्पनी इसे जल्द ही अपनी और से इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में पेश कर सकती है।
यह भी पढ़िए – दादा सौरव गांगुली की बेटी दिखती है परमसुन्दरी, इसकी खूबसूरती के आगे फैल है सारा तेंदुलकर, देखिये एक झलक आप भी
Hero Splender Electric के रूप में देखने मिलेंगा बदलाव
Hero Splender Electric के लुक में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. इसमें वैसे ही अलॉय और फेंडर्स होंगे जो अभी आ रहे हैं. टंकी के डिजाइन को थोड़ा बदला जा सकता है क्योंकि इस जगह पर इलेक्ट्रिक फिटिंग्स के साथ बैटरी पैक एक्सटेंड होगा. सीट, टेल लाइट और फ्रंटर लाइट वैसी ही रहेगी. डिस्पले बदल कर एलसीडी किया जाएगा. साथ ही इसमें कुछ फीचर्स जैसे मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस, स्पीड सेंसर्स आदि जोड़े जाएंगे.
Hero Splender Electric की रेंज
आपको बता दे की कम्पनी की और से अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है की इस गाड़ी को मार्केट में पेश क्या जायेंगा या नहीं। अगर इस बाइक को मार्केट में पेश किया जाता है तो इस बाइक की रेंज 250 से 300 किमी. के बीच हो सकती है. फिलहाल इतनी रेंज के साथ बजट में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल मार्केट में नहीं है. यदि ऐसा होता है तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाजार पर भी स्पलेंडर का कब्जा होगा.
Hero Splender Electric की कीमत
वही अगर Hero Splender Electric की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत ज्यादा तो नहीं पर 1 लाख के आस पास हो सकती है। यह बाइक एक बार फिर नए अवतार में भी मार्केट में राज कर सकती है। बस इस बाइक के लिए आपको थोड़ा समय का इन्तजार करना पड़ेगा।