मार्केट में गर्दा मचाने आ गई है KIA Seltos Facelift, दमदार फीचर्स देख कतरा गई Maruti Grand Vitara

मार्केट में गर्दा मचाने आ गई है KIA Seltos Facelift, दमदार फीचर्स देख कतरा गई Maruti Grand Vitara .ऑटोसेक्टर में राज करने KIA ने अपनी कार मार्केट में पेश की है। जिसका नाम KIA Seltos Facelift है। इस नई कार में कई वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है। KIA Seltos Facelift की बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिस किसी को भी यह कार खरीदना है वो लोग जल्द ही बुकिंग कर ले। यह मार्केट की डिमांडिंग कार हो सकती है।

KIA Seltos Facelift में मिलते है दमदार इंजन
KIA Seltos Facelift में दमदार इंजन दिया गया है। इस मिड साइज एसयूवी में कुल 3 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.5 लीटर डीजल और एक 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160PS की पावर और 253 Nm टॉर्क के साथ सेगमेंट में अब तक का सबसे शक्तिशाली इंजन है. 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल इंजन (115bhp/253Nm) और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) पावर के साथ आता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.

KIA Seltos Facelift में मिलता है सनरूफ
KIA Seltos Facelift में कई प्रीमियम फीचर्स देखने मिलते है। इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे एडजस्टेबल पावर ड्रिवन ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ एंबियट मूड लाइटिंग, एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, बोस साउंड सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है।

मार्केट में गर्दा मचाने आ गई है KIA Seltos Facelift, दमदार फीचर्स देख कतरा गई Maruti Grand Vitara
KIA Seltos Facelift की कीमत

फीचर्स में बदलाव होने से इस कार की कीमत में भी बदलाव किया गया है। नई KIA Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 19.80 लाख रुपये जाती है. सेल्टोस एक्स-लाइन टॉप-स्पेक वेरिएंट तकरीबन 20,000 रुपये महंगी है और इसकी कीमत 20.00 लाख रुपये तय की गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.