मार्केट में गर्दा मचाने Toyota ला रही अपनी नई कार, दमदार फीचर्स से Mahindra XUV400 को करेंगी सिट्टी पिट्टी गुल

मार्केट में गर्दा मचाने Toyota ला रही अपनी नई कार, दमदार फीचर्स से Mahindra XUV400 को करेंगी सिट्टी पिट्टी गुल। भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में टोयोटा भी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना दांव खेलने जा रही है. टोयोटा भारत में दो नई एसयूवी कारों Raize और Raize Space को ट्रेडमार्क करवाया है. हो सकता है कि इस एसयूवी को 5 और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में लाया जाएगा।
यह भी पढ़िए – गेहूँ के भाव पहुंच रहे नीले आसमान की ओर, देखिये क्या चल रहे है गेहूँ के भाव
मार्केट में गर्दा मचाने Toyota ला रही अपनी नई कार, दमदार फीचर्स से Mahindra XUV400 को करेंगी सिट्टी पिट्टी गुल
Toyota Raize का इंजन

टोयोटा की इस गाड़ी में पॉवरफुल इंजन देखने मिलेंगा। जापानी बाजार में टोयोटा ने इसे एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। लेकिन भारत में इस एसयूवी को 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन भी मिल सकता है। इस इंजन से एसयूवी को 100.6 बीएचपी और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
Toyota Raize के फीचर्स

इस गाड़ी में आपको बहुत से नए अपडेटेड फीचर्स देखने मिलेंगे। इसमें डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम से लैस फ्रंट ग्रिल, 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, TFT कलर डिस्प्ले, एम्बीएंट लाइटिंग और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील इत्यादि. इसके अलावा कंपनी इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए एडवांस सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर सकती है.
मार्केट में गर्दा मचाने Toyota ला रही अपनी नई कार, दमदार फीचर्स से Mahindra XUV400 को करेंगी सिट्टी पिट्टी गुल
Toyota Raize का मुकाबला

इस गाड़ी का मुकाबला टाटा नेक्सन, ह्यूंदै वैन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, मारुति फ्रॉन्क्स, ब्रेजा जैसी एसयूवी से होगा। इसको मार्केट में नए रूप पेश करेंगी।