2023 Hyundai Kona: मार्केट में हुड़दंग मचाने आ रही है है hyundai की kona Ev, सिंगल लार्ज करते ही तय करेगी 400KM से भी ज्यादा की रेंज

0

2023 Hyundai Kona EV

2023 Hyundai Kona: Hyundai ने ऑफिशियली नई जनरेशन की Kona SUV का EV डेरिवेटिव पेश किया है। 2023 Hyundai Kona नई जनरेशन के मॉडल को 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें ऑल-इलेक्ट्रिक (EV), हाइब्रिड इलेक्ट्रिक (HEV), पेट्रोल इंजन (ICE) और स्पोर्टी N-Line शामिल हैं।

ये भी पढ़िए –नए शानदार फीचर्स और बेजोड़ मजबूती के साथ एक बार फिर वापसी हो रही है Tata Indica की, लुक देख हो गए सब हैरान

2023 Hyundai Kona पिछले मॉडल से बड़ी है। हालांकि यह बोल्डर स्टाइल के साथ आकर्षक SUV बनी रहेगी। नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले 150mm ज्यादा लंबा और 25mm ज्यादा चौड़ा है। इसके वीलबेस को 60mm तक बढ़ाया गया है। डायमेंशन में बढ़ने की वजह से इसके केबिन ज्यादा जगह मिलती है।

सबसे पहले EV अवतार में आएगी नई Hyundai Kona

नई जनरेशन Hyundai Kona सबसे पहले EV अवतार में सेल के लिए उपलब्ध होगी। बाद में इसे पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और एन-लाइन वर्जन में पेश किया जाएगा। एक ही आर्किटेक्चर होने के बावजूद, EV, ICE/HEV और स्पोर्टी N-Line मॉडल्स की स्टाइलिंग अलग है। नई Kona EV नए फ्रंट सेक्शन के साथ आती है, इसमें स्ट्रेच्ड सीमलेस होराइजन लैंप मिलता है। यह पिक्सलेटेड सीमलेस होराइजन लैम्प वाला पहला हुंडई मॉडल है, जो EV को आकर्षक बनाता है।

2023 Hyundai Kona: मार्केट में हुड़दंग मचाने आ रही है है hyundai की kona Ev, सिंगल लार्ज करते ही तय करेगी 400KM से भी ज्यादा की रेंज

नई Hyundai Kona का डिजाइन

2023 हुंडई कोना में स्कल्पटेड वील आर्च क्लैडिंग है, जिसमें हेडलैंप और टेललैंप शामिल हैं। पीछे की तरफ, SUV में सीमलेस होराइजन लैंप के साथ-साथ हाई-माउंटेड स्टॉप (HMSL) है, जो स्पॉइलर के साटन क्रोम मोल्डिंग के अंदर इंटीग्रेट है।

2023 Hyundai Kona EV में इंटेक ग्रिल और रियर बम्पर पर पिक्सेल ग्राफिक, 19-इंच अलॉय वील डिजाइन, ब्लैक एम्ब्रेसिंग लाइन और ऑप्शनल ब्लैक साइड मिरर और रूफ मिलती है। ICE और HEV मॉडल में स्किड प्लेट डिजाइन और ब्लैक वील आर्च क्लैडिंग है। वहीं N-Line में ऑप्शनल ब्लैक साइड मिरर और रूफ, विंग-टाइप स्पॉइल, विंग-शेप्ड बम्पर के साथ अधिक आकर्षक फ्रंट और रियर डिजाइन है।

नई जनरेशन की Hyundai Kona के केबिन में फ्लोटिंग हॉरिजॉन्टल सी-पैड के साथ स्पोर्टी लेआउट दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच के डुअल वाइड डिस्प्ले के साथ आता है।

Hyundai ने अभी तक नई Kona EV के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन जारी नहीं की है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 Hyundai Kona EV में 64.8 kWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है। यह 204 PS की पावर जनरेट कर सकता है। इसे एक बार चार्ज करने पर 407km की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।

ये भी पढ़िए –मिर्जापुर के Munna Bhaiya की बहन की खूबसूरती और स्माइल के आगे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भर्ती है पानी, लुक देख आप भी नहीं रोक पाओगे अपने आप को कमैंट्स करने में

ये भी पढ़िए –नए शानदार फीचर्स और बेजोड़ मजबूती के साथ एक बार फिर वापसी हो रही है Tata Indica की, लुक देख हो गए सब हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed