मार्केट में फिर अपना रंग ज़माने आ रही है Honda Activa 7G, एडवांस टेक्नोलॉजी से Hero के स्कूटर का करेंगी सफाया

मार्केट में फिर अपना रंग ज़माने आ रही है Honda Activa 7G, एडवांस टेक्नोलॉजी से Hero के स्कूटर का करेंगी सफाया। जिस तरह से एक्टिवा लोगों के बीच लोकप्रियता बटोर रही है इसके मुकाबले दूसरा कोई भी स्कूटर नहीं। बात बिक्री की की जाए एक्टिवा के आगे दूसरा कोई स्कूटर टिक ही नहीं पाता। आप भी जानते ही होंगे की होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।
यह भी पढ़िए – चंदू चाय वाले की पत्नी है चाय से भी गर्म, दिलकश अदाओं से बड़ी बड़ी हसीनाओं को देती है टक्कर

बहुत जल्द ही कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए रूप में हौंडा एक्टिवा को पेश कर सकती है. अगर आपको भी होंडा एक्टिवा पसंद है और आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए। क्योंकि बहुत जल्द कंपनी मार्केट में इसका नया मॉडल जारी करने वाली है। जिसका नाम है Honda Activa 7G यह एक नया टू-व्हीलर होंडा एक्टिवा का 7G वर्जन हो सकता है. एक्टिवा का यह अवतार नई इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा. यह कदम भारतीय ऑटो बाजार के लिए गेम चेंजर हो सकता है! साथ ही इसकी लोकप्रियता मार्केट में और भी ज्यादा बढ़ जायेंगी।

Honda Activa की मार्केट में एंट्री
आपको बहुत जल्द ही मार्केट में यह नया स्कूटर देखने मिल सकता है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा एक्टिवा के 2023 के अंत तक लांच होने की पूरी उम्मीद है।

Honda Activa 7G में देखने मिलेंगी एडवांस टेक्नोलॉजी
जैसा की आपको बता दे कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क अप्लाई किया था, इसलिए लोगों के बीच खबर है कि नया स्कूटर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आ सकता है सूत्रों के मुताबिक Honda Activa अपने इस नए स्कूटर में एक ऐसी तकनीक लेकर आ रही है जो AI टेक्नोलॉजी से लैस हो सकती है। Honda Activa 7G स्कूटर में फ्यूल टाइप पैट्रोल दिया जा सकता है जबकि लोगों को लग रहा था कि कंपनी इसे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतारेगी टायर की बात करें तो ट्यूबलेस टायर फ्रंट और बैक दोनों में दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर बताई जा रही है है इस स्कूटर में Ai और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

Honda Activa 7G का माइलेज
अगर कंपनी इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में पेश करती है तो आपको एक दमदार रेंज देखने मिल सकती है। इस स्कूटर की 85km/Hr टॉप स्पीड है जबकि इसका वेट 106 kg तक है। Honda Activa 7G का माइलेज 55 km/L तक हो सकता है और यह कई कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में देखने को मिल सकती है। इसका ब्रेक प्रोफाइल भी काफी हद तक एयरोडायनेमिक बताया जा रहा है, जो बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। एक बार फिर इस स्कूटर का मार्केट में राज बरकार रह सकता है।
जानिए क्या कीमत हो सकती है Honda Activa 7G की
हौंडा के इस स्कूटर की लॉन्चिंग 2023 के अंत तक बताई जा रही है। मौजूदा होंडा की एक्टिवा का प्राइस रेंज 73086 से लेकर ₹76587 तक जाता है, इसलिए न्यू Honda Activa 7G की कीमत इसके फीचर को देखते हुए, इससे थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है।