मार्केट में उत्पात मचाने आ रही है Nisaan X Trail, दमदार इंजन और फीचर्स से Fortuner के उड़ायेंगी तोते

मार्केट में उत्पात मचाने आ रही है Nisaan X Trail, दमदार इंजन और फीचर्स से Fortuner के उड़ायेंगी तोते। Nisaan बहुत जल्द ही मार्कट में अपनी नई कार पेश करने जा रही है. कंपनी की इस कार का नाम Nissan X-Trail होगा. इसके फीचर्स इतने आधुनिक हैं कि यह fortuner जैसी कारों से कहीं एडवांस होगी. पिछले साल इस कार की एक झलक भारत में दिखाई गई थी.

यह भी पढ़िए – Redmi की लंका लगा देंगा Jio का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
Nissan X Trail में मिलेंगा दमदार इंजन
Nissan की इस गाड़ी के नई तकनीक के हिसाब से अपडेट किया जायेंगा। 2009 में आई X-Trail में 1,995cc का डीजल इंजन दिया गया था, जो 150 bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम थी। साथ ही इसे दो मैनुअल और एक ऑटोमैटिक विकप के साथ लाया गया था। वहीं, नया मॉडल दो इंजन विकल्प के साथ लाया जा सकता है। उम्मीद है कि इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प और ई-हाइब्रिड इंजन विकल्प देखने को मिलेगा। साथ ही आपको इसके माइलेज में भी सुधार देखने मिलेंगा।

यह भी पढ़िए – नवजोत सिंह सिद्धू की बेटे ने की सगाई, काफी खूबसूरत है नवजोत सिंह सिद्धू की होने वाली बहु
Nissan X Trail में मिलने वाले फीचर्स
Nissan X Trail में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे। इस एसयूवी में फीचर्स के तौर पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, LED हेडलैंप, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत और भी बहुत कुछ मिलेगा.

मार्केट में उत्पात मचाने आ रही है Nisaan X Trail, दमदार इंजन और फीचर्स से Fortuner के उड़ायेंगी तोते
Nissan X Trail का मुकाबला
Nissan X Trail का मुकाबला सीधा Fortuner से होने वाला है। इसकी कीमत की बात की जाये तो इस कार की कीमत 35 लाख के आस पास हो सकती है। उम्मीद की जा रही है की इस गाड़ी की एंट्री इस साल के अंत में हो सकती है।