मार्केट पर एक तरफा राज करने आ रही है Honda CD100, नए अवतार में आते ही Bajaj Platina होंगी मार्केट से गायब

honda cd100

मार्केट पर एक तरफा राज करने आ रही है Honda CD100, नए अवतार में आते ही Bajaj Platina होंगी मार्केट से गायब। आज ऑटोसेक्टर में फिर पुरानी गाड़ियों की फिर नए अवतार में वापसी हो रही है। जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने चीन में CG125 लॉन्च की है। जिसे भारत में CD100 का नया अवतार माना जा रहा है।

यह भी पढ़िए – दमदार रेंज के साथ Volvo में पेश की अपनी इलेक्ट्रिक कार, इंटिरयर लुक देख आप भी बन जायेंगे इसके दीवाने

नए अवतार में वापसी होंगी Honda CD100

पुरानी गाड़ियों की बात ही कुछ अलग थी। 90 की दशक की Yamaha RX100 और Hero Honda CD100 काफी चर्चित गाड़िया थी। उस समय हर शख्स इसे एक बार चलाने या लेने का सपना रखता था। यहां तक इन्हें लेने की होड़ इतनी अधिक थी कि लोग अधिक पैसे देकर इन्हें ब्लैक में भी खरीदने को तैयार रहते थे। हाल ही में यामाहा ने अपनी Yamaha RX100 को फिर से लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में अब Honda ने अपनी Honda CD100 को फिर से बाजार में उतारने के संकेत दिए हैं।

यह भी पढ़िए – यह स्टाइलिश पायल महिलाओं की खूबसूरती में लगा देंगी चार चाँद, सब करने लगेंगे आपके पायल की तारीफ

नई Honda CD100 के इंजन में देखने मिलेगा बदलाव

पहले जब Hero Motocorp और Honda साथ थी तो यह Hero Honda CD100 के नाम से आती थी। लेकिन अब दोनों कंपनियों के अलग होने के बाद होंडा इसे नए कलेवर में लॉन्च करेगा। इसके इंजन, फीचर्स और लुक्स में बड़े बदलाव किए गए हैं। यह कंपनी की आइकॉनिक बाइक थी। जो अपनी मजबूती, परफॉर्मेंस और किफायती दाम के लिए जानी जाती थी। कंपनी इनसे समझौता नहीं करने वाली है।

चीन में हो गयी है लांच

जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में चीन में CG125 लॉन्च की है। जिसे भारत में CD100 का नया अवतार माना जा रहा है। इसकी शुरूआती कीमत 89,800 रुपये एक्स शोरुम हो सकती है। है। कंपनी इस बाइक को रेट्रो लुक, ड्यूल टोन में अलॉय व्हील के साथ पेश करेगी। साथ में सेफ्टी फीचर्स के लिए ABS ब्रेकिंग सिस्टम होगा। फिलहाल कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च होने की डेट का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि 2024 की शुरूआत में यह बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed