मात्र 35 हजार रुपये में घर ले आए Maruti की 32KM तक माइलेज देने वाली जबरदस्त कार, जानिए क्या है पूरी जानकारी

Maruti Alto 800 EMI Calculator: मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. जनवरी महीने में तो ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. यह दो मॉडल्स- Maruti Alto 800 और Maruti Alto K10 में आती है. इनमें मारुति ऑल्टो 800 कंपनी की और देश की सबसे सस्ती हैचबैक है. पहली बार कार खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक ऑल्टो को अपनी सवारी बनाना चाहते हैं. यह कम बजट में ही आपकी फैमिली की जरूरतों को पूरा कर देती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ऑल्टो 800 को सिर्फ 40 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं.
ये भी पढ़िए –Window AC : अब गर्मी भी होंगी छू मंतर घर में रहेंगी कश्मीर जैसी ठंडक, बस घर ले आये यह कम कीमत वाला window AC
मात्र 35 हजार रुपये में घर ले आए Maruti की 32KM तक माइलेज देने वाली जबरदस्त कार, जानिए क्या है पूरी जानकारी
क्या है कीमत
दरअसल, मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. दिल्ली में इसका बेस मॉडल STD Opt करीब 3.98 लाख रुपये ऑन रोड मिलने वाला है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए ऑल्टो का EMI Calculator लेकर आए हैं.
40 हजार में घर ले आएं वैगनआर
अगर आप इसका बेस वेरिएंट लेते हैं तो वह आपको ऑन-रोड 3.98 लाख रुपये का मिलने वाला है. हम मानकर चल रहे हैं कि आप करीब 10 फीसदी डाउन पेमेंट (40 हजार रुपये) देकर कार घर लाना चाहते हैं. अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर अलग होती है और आप लोन अवधि भी 1 साल से 7 साल के बीच चुन सकते हैं. यहां हमने बैंक की ब्याज दर 10 फीसदी और लोन अवधि 5 साल मानी है. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने करीब 7,587 रुपये की EMI चुकानी होगी. आप 5 साल में कुल लोन अमाउंट (3,58,734 रुपये) के लिए करीब 96 हजार रुपये एक्स्ट्रा चुकाएंगे.
मात्र 35 हजार रुपये में घर ले आए Maruti की 32KM तक माइलेज देने वाली जबरदस्त कार, जानिए क्या है पूरी जानकारी

इंजन और माइलेज
ऑल्टो 800 में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (48पीएस/69एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. CNG मोड में आउटपुट गिरकर 41PS और 60Nm हो जाता है. कंपनी का दावा है कि माइलेज आंकड़े पेट्रोल के लिए 22.05 किमी/लीटर और सीएनजी के लिए 31.59 किमी/किग्रा हैं.