Maruti अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली ये धासु 7 सीटर EECO लांच करने जा रही है, फीचर्स में bolero फेल कीमत में Innova से आधी

Maruti की सस्ती 7 सीटर EECO ने Auto Sector में धांसू एंट्री फीचर्स और लुक से देगी Bolero को मात, कीमत Innova से भी आधी
Maruti की सस्ती 7 सीटर EECO ने Auto Sector में धांसू एंट्री फीचर्स और लुक से देगी Bolero को मात, कीमत Innova से भी आधी, Maruti Suzuki ने ईको वैन को एक नए और ज्यादा पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ लॉन्च किया है। मारुति कंपनी ने पुराने G12B पेट्रोल इंजन को बदल कर 2022 2022 मारुति सुजुकी ईको कई वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वेरिएंट शामिल किये गए है। नई मारुती ईको में नए स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki EECO New 2023 Model Engine
दमदार इंजन के साथ Maruti ने नयी EECO को लांच किया है Maruti has launched the new EECO with a powerful engine.
नई Maruti सुजुकी Eeco का सबसे महत्वपूर्ण अपडेट इसका 1.2-लीटर एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन देखने को मिलता है। यह ज्यादा शक्तिशाली और ज्यादा ईंधन-कुशल है और 6000 rpm पर 80.76 PS का 10 % ज्यादा पावर और 3000 rpm पर 104.4 Nm (पेट्रोल वेरिएंट के लिए) का टॉर्क आउटपुट जेनरेट के साथ आता है।

Maruti Suzuki EECO New 2023 Model Mileage
इस नयी मारुती ईको का माइलेज महिंद्रा की बोलेरो से ज्यादा बताया जा रहा है Mileage of this new Maruti Eeco is being told more than Mahindra’s Bolero
नई मारुती सुजुकी ईको का पेट्रोल वर्जन 25 ज्यादा ईंधन कुशल है और यह 20.20 kmpl तक का माइलेज देता है। जबकि एस-सीएनजी वर्जन 29 प्रतिशत ज्यादा ईंधन दक्षता का दावा करता है और 27.05 km प्रति kg तक का माइलेज देने में सक्षम है। नई मारुती ईको में बेहतर माइलेज देखने को मिल जाता है।
Maruti Suzuki EECO New 2023 Model Interior
New मारुति Suzuki ईको के इंटीरियर में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलते है। मारुती eeco में एक नए स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ देखने को मिलती है। इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए नए रोटरी कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

Maruti Suzuki EECO New 2023 Model Safety Features
इस नयी ईको में मारुती ने कई सारे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए है Maruti has given many great safety features in this new Eeco.
मारुती सुजुकी eeco कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Maruti Suzuki EECO New 2023 Model Showroom Price
नई Maruti Suzuki Eeco की कीमतें बेस टूर वी 5-सीटर स्टैंडर्ड के लिए 5,10,200 रुपये रखी गई है। साथ ही मारुती ईको एम्बुलेंस के लिए 8,13,200 रुपये तक पहुंच जाती है। ईको कार्गो सीएनजी सबसे सस्ता सीएनजी वर्जन है और इसकी कीमत 6,23,200 रुपये देखने को मिल जाती है।