Maruti Brezza का मार्केट डाउन करने आ रही है लग्जरी Toyota Raize, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचायेंगी तबाही

Maruti Brezza का मार्केट डाउन करने आ रही है लग्जरी Toyota Raize, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचायेंगी तबाही। अब कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, रेज (Toyota Raize) को उतारने की तैयारी कर रही है. टोयोटा ने हाल ही में भारत में इस एसयूवी का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा रेज न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. यह एसयूवी पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है.
यह भी पढ़िए – जेठालाल की कश्मीरी पत्नी नहीं है स्वर्गलोक की अप्सरा से कम, खूबसरती के आगे पानी भर्ती है माधवी भाभी और बबिता जी
Toyota Raize 2023 में मिलेंगे नए फीचर्स

Toyota की इस नई कार में बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे। इसमें आपको डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम से लैस फ्रंट ग्रिल, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, TFT कलर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और लेदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़िए – Oneplus को टक्कर देने आ गया शानदार कैमरा वाला Realme C55, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
Maruti Brezza का मार्केट डाउन करने आ रही है लग्जरी Toyota Raize, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचायेंगी तबाही
Toyota Raize 2023 का इंजन

Toyota Raize में 1.0- लीटर 1KR-VET turbo इंजन दिया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 98PS की पावर और 2,400 से 4,000 rpm पर 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में D-CVT दिया गया है. यह नया सब आपको पहेली बार देखने मिलेगा।
Maruti Brezza का मार्केट डाउन करने आ रही है लग्जरी Toyota Raize, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से मार्केट में मचायेंगी तबाही
Toyota Raize 2023 की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस शानदार suv की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 12 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है.