Maruti Grand Vitara नए बेहतरीन लुक और दमदार माइलेज से जीत लेंगी सबका दिल, टाटा की चिडिया होंगी फूर

0
मारुती ग्रैंड विटारा

    Maruti Grand Vitara नए बेहतरीन लुक और दमदार माइलेज से जीत लेंगी सबका दिल, टाटा की चिडिया होंगी फूर। मारुती ने नई नई गाड़िया पेश कर मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा है। मारुति सुजुकी ने अपनी नई ग्रैंड विटारा एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. मारुति ने ग्रैंड विटारा को 10.45 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.65 लाख रुपये तक जाती है. इसके स्मार्ट हाइब्रिड की कीमत 10.45 रुपये से 17.05 लाख रुपये तक जाती है जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत 17.99 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये तक है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिर्फ इसके Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट में ही मिलता है. यह भारत में मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार है.

    Maruti Grand Vitara नए लुक से मार्केट में करेंगी धमाल

    Maruti Grand Vitara फीचर्स

    Maruti Suzuki Grand Vitara में आपको दो ड्राइविंग मोड्स जैसे ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और 2-व्हील ड्राइव के साथ-साथ इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट, 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पैरानॉमिक सनरूफ, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट और EBD, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ दो से ज्यादा एअरबैग मिलने की सम्भावना है.

    यह भी पढ़िए – सिर्फ 15000 में pulsar 160 को बना सकते है अपना, नए तूफानी फीचर्स और किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी तबाही, Apache होंगी बोतल में बंद

    Maruti Grand Vitara नए लुक और बेहतरीन फीचर्स से मार्केट में होंगी दमदार एंट्री

    Maruti Grand Vitara इंजन और माइलेज

    मारुति सुजुकी Grand Vitara को दो इंजन विकल्पों में पेश करेगी। एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन है जो मारुति सुजुकी की अन्य कारों में देखा गया है। जबकि दूसरा एक नया 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किया गया है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 100 PS का पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनेरट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 21.11 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है। मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 PS का अधिकतम पावर जेनरेट करता है और सिर्फ एक ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। 

    यह भी पढ़िए – TVS स्पोर्ट और हीरो स्प्लेंडर का धज्जिया मचाने आ गई है कम कीमत वाली Bajaj CT 100X, नए दमदार फीचर्स से करेंगी युवा से लेकर बूढ़ो के दिलो पर राज

    Maruti Grand Vitara कीमत

    मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा में सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है आप नीचे दिए गए लिस्ट में कीमत और माइलेज जान सकते है

    Maruti Suzuki Grand Vitara Sigma10.45 लाख रुपये21.11 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Delta11.90 लाख रुपये21.11 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Delta AT13.40 लाख रुपये20.58 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta13.89 लाख रुपये21.11 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha15.39 लाख रुपये21.11 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta AT15.39 लाख रुपये20.58 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha DT15.55 लाख रुपये20.58 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha AT16.89 लाख रुपये20.58 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha AWD16.89 लाख रुपये19.38 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha AT DT17.05 लाख रुपये20.58 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha AWD DT17.05 लाख रुपये19.38 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT17.99 लाख रुपये27.97 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT DT18.15 लाख रुपये27.97 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT19.49 लाख रुपये27.97 kmpl
    Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT DT19.65 लाख रुपये27.97 kmpl

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You may have missed